#5 जॉनी गर्गानो
इस सूची में यह नाम आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह एक आश्चर्यजनक मैच होगा। सीना युवा सुपरस्टार्स को दबाने के लिए बदनाम है लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें केविन ओवंस, डैनियल ब्रायन और शिंस्के नाकामुरा जैसे सुपरस्टार्स को बढ़ावा देने का बेहतरीन काम किया है।
जॉनी NXT को अलविदा कह चुके हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने WWE छोड़ दिया है। रैसलमेनिया में सीना का सामना करने से बड़ा मेन रोस्टर डेब्यू गर्गानो के लिए और कोई नहीं हो सकता। इन दोनों के बीच का शानदार होगा क्योंकि गर्गानो हमें ब्रायन की याद दिलाते हैं और सीना और ब्रायन का तालमेल बेहतरीन था।
Edited by Staff Editor