#3 बिग कैस
Ad
बिग कैस पिछले छह महीनों से इन-रिंग एक्शन से बाहर है और जॉन सीना से भिड़ने से ज्यादा बेहतर वापसी, उनके लिए और कोई नहीं हो सकती। PW Insider के एक रिपोर्ट की मानें तो कैस अच्छे शेप में है और बिना किसी मदद के चल-फिर रहे हैं। एंजो अमोरे के खिलाफ एक मैच के दौरान एसीएल में लगी चोट ने उनके बड़े पुश का स्थगित कर दिया।
अगर WWE चाहती है कि यह पुश जारी रहे तो उन्हें कैस को जॉबर्स को मिनटों में हराने के अलावा सीना जैसे बड़ा स्टार्स से भिड़ने देना चाहिए।
Edited by Staff Editor