रैसलमेनिया 35 के सफर का एक अहम पड़ाव जल्द ही फैंस के बीच होगा। एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू 17 फरवरी 2019 (भारत में 18 फरवरी) को टैक्सस के ह्यूस्ट स्थित टोयोटा सेंटर में आयोजित होगा। हमेशा की तरह इस बार भी 'रोट टू रैसलमेनिया' के लिए यह काफी अहम मुकाबला होगा। इसमें रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही ब्रांड के रैसलर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
WWE का यह मुकाबला अपने नाम के मुताबिक अपने काम के लिए भी जाना जाता रहा है। इसमें 6 सुपरस्टार्स प्रवेश करते हैं लेकिन कोई एक ही विजेता के रूप में रिंग में बचता है। इस साल दो एलिमिनेशन मैचों की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
इस बार के एलिमिनेशन चैंबर में 'द न्यू' डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, समोआ जो और मुस्तफा अली के खिलाफ अपने ब्रांड न्यू इको-फ्रेंडली WWE चैंपियनशिप का बचाव करते नजर आएंगे। एक अन्य एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार WWE महिला टैग टीम चैंपियंस अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। अभी तक इसके लिए तीन टीमों की घोषणा हो चुकी है जिसमें नाया जैक्स और टमिला स्नूका, द रायट स्क्वॉड और मैंडी रोज व सोन्या डेविल शामिल हैं।
इन दो मैचों को अलावा स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन शेन मैकमैहन और द मिज उसोस के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करते नजर आएंगे। उसोस ने स्मैकडाउन लाइव में पूर्व चैंपियन द बार, द न्यू डे और हैवी मशीनरी को हराकर फैटल 4-वे मैच जीता है।
आपको बताते हैं ऐसे और छह मैच के बारे में एलिमिनेशन चैंबर में हो सकते हैं
#6. बॉबी लैश्ले बनाम फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
रॉयल रंबल के दौरान ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को हराया था। काफी रोमांचक मुकाबले के दौरान बेहतरीन टक्कर देने के बाद भी बैलर को हार का सामना करना पड़ा। रॉ की अगली रात को बॉबी लैश्ले और उनके मैनेजर ने उन्हें छेड़ा। इन दोनों का मानना था कि बैलर कभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा पाने का हक नहीं रखते हैं। उनमें यह काबिलियत है ही नहीं।
इसके बाद बैलर ने लैश्ले का रॉयल रंबल के दौरान रिंग में 12 मिनट बिताने को लेकर मजाक उड़ाया। इससे गुस्साए लैश्ले ने बैलर को धर दबोचा। अब इससे यह स्पष्ट है कि लैश्ले और बैलर का यह झगड़ा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की ओर इशारा कर रहा है। इस सब की शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर से हो सकती है।
दूसरी तरफ बैलर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपयन बनाने का यह सुनहरा मौका है क्योंकि वह बीते साल कोई भी बड़ा मैच नहीं जीत पाए हैं। हालांकि लैश्ले ने भी अभी दो हफ्ते पहले ही रॉ पर खिताब जीता है। इसलिए ऐसा लगता है कि यह दुशमनी रैसलमेनिया तक जारी रह सकती है।
#5. आर-ट्रुथ बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम रूसेव (यूएस टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
हाल के सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में आर-ट्रुथ का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतना रहा है। रॉयल रंबल में प्रवेश के दौरान नाया जैक्स द्वारा हमला किए जाने के बाद ट्रुथ को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच दिया गया था। यहां उन्होने शिंस्के नाकामुरा को हराकर सबको चौका दिया।
इस आश्चर्यजनक जीत के बाद रूसेव ने ट्रुथ को चैलेंज किया जिसके बाद उन्होंने रूसेव को भी हराया। वह एक ही रात में दो दिग्गजों को हराने का जश्न मना ही रहे थे कि नाकामुरा ने पीछे से हमला किया और रूसेव का साथ मिलकर उनकी जमकर धुनाई कर दी।
इन सब के बाद हम अगले एलिमिनेशन चैंबर के दौरान नए यूएस चैंपियन आर-ट्रुथ के खिलाफ किंग ऑफ स्टॉंग स्टाइल और रुसेव दोनों को मिलाकर एक ट्रिपल थ्रेट मैच की उम्मीद कर सकते हैं। इस टाइटल मैच से बहुत ज्यादा की उम्मीद बेइमानी है लेकिन इन तीनों के बीच मुकाबला फैंस के लिए कई रोमांच लेकर आएगा।
#4. बॉबी रूड और चैड गेबल बनाम द रिवाइवल बनाम जैक रायडर और कर्ट हॉकिन्स ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच)
हाल के दिनों में रॉ टैग टीम डिवीजन को लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को नहीं मिला है। मैच के स्टोरीलाइन भी फैंस की समझ से बाहर ही रहे हैं। यह कहे कि पिछले एक साल के दौरान यह डिवीजन कोई प्रभावी स्टोरीलाइन तैयार करने में नाकाम रहा है तो गलत नहीं होगा। हालांकि कुछ दिनों पहले यह अफवाह जरूर थी कि NXT की सबसे उम्दा टैग टीम द रिवाइवर कंपनी से जाने के बारे में विचार कर रही है।
पिछले हफ्ते रॉ पर, टैग टीम टाइटल मैच के दौरान द रिवाइवल द्वारा हॉकिन्स पर हमला किए जाने के बाद राइडर उनकी मदद के लिए आए थे। बीते सोमवार को हालांकि द रिवाइवल ने राइडर और हॉकिन्स को हराया है लेकिन अभी यह दुश्मनी जारी रहने की संभावना है।
राइडर और हॉकिन्स को निश्चित तौर पर इस जोड़ी के खिलाफ जीत मिलेगी। और इसके बाद यह एलिमिनेशन चैंबर में बॉबी रूड और चैड गेबल के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच का निर्माण कर सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि WWE ने डिवीजन को आगे के मैचों को पर फोकस करने के लिए कहा है। हालांकि यह मैच उनके लिए कोई फायदा लेकर नहीं आएगा लेकिन WWE के पास दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है।
#3. एंड्राडे बनाम रे मिस्टीरियो
अभी WWE के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रे मिस्टीरियो और एंड्राडे के बीच चल रहा है। इन दोनों ही मैक्सिकन सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिभा से फैंस का मनोरंजन किया है। यह झगड़ा तीन हफ्ते पहले स्मैकडाउन पर एक टैग टीम मैच के दौरान शुरू हुआ जब एंड्राडे और मिस्टीरियो ने कुछ बेहतरीन एक्शन दिखाए थे।
इसके अगले हफ्ते उन्होंने एक दूसरे का सामना किया जिसमें एंड्राडे ने जीत दर्ज की। स्मैकडाउन में दोनों सुपरस्टार्स का सामना 2-आउट-ऑफ-द-फॉल्स मैच में हुआ। इस दौरान सामोआ ने दखल दिया।
स्मैकडाउन में जो के खिलाफ मिस्टीरियो का एक मैच रखा गया था जिसमें एंड्राडे ने मैच शुरू होने से पहले ही उन पर हमला बोल दिया। इसका मतलब है कि एंड्राडे और मिस्टीरियो के बीच यह जंग एलिमिनेशन चैंबर में भी जारी रहेगा। इन दोनों के बाच का मुकाबला पीपीवी के लिए काफी रोमांचक हो सकता है।
#2. शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच
रॉयल रंबल पीपीवी से पहले यह अफवाह थी कि रोंडा राउसी रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपने रॉ विमेन टाइटल का बचाव करेंगी। रॉयल रंबल में लिंच ने घायल लाना की जगह ली और रॉयल रंबल मैच में उन्होंने आखिर में फ्लेयर को बाहर कर जीत दर्ज की।
रॉ की अगली रात उन्होंने रैसलमेनिया 35 के लिए एक मुकाबले के लिए चैलेंज किया है। स्मैकडाउन पर इस दौरान द आयरिश लैस किकर और द क्वीन के बीच काफी ज्यादा विवाद बढ़ गया। बाद में इसे WWE ऑफिशियलस ने शांत कराया।
फ्लेयर के अभी भी इस मैच का हिस्सा होने की अफवाह है। इससे संभवतः WWE के सबसे बड़े इवेंट पर ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि फ्लेयर एलिमिनेशन चैंबर में लिंच के साथ अपनी दुश्मनी बरकरार रखने वाली हैं।
#1. ब्रॉन स्ट्रोमैन और कर्ट एंगल बनाम ड्र्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन
रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करने का मौका गंवाने के बाद द मॉन्स्टर हैडलाइन बनाने के करीब पहुंचे थे लेकिन सैथ रॉलिंस ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया।
इस हफ्ते रॉ पर स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच एक ड्रीम मैच का निर्धारण किया गया है। मैकइंटायर ने अभी कुछ समय पहले स्ट्रोमैन को एक मैच में चोटिल कर दिया था। मैच के दौरान ही कॉर्बिन ने इसमें बाधा डाला जिससे इसे अयोग्य करार दे दिया गया। उसके बाद से कॉर्बिन और मैकइंटायर स्ट्रोमैन के खिलाफ मौके की तलाश में हैं।
शो के दौरान इससे पहले कॉर्बिन ने कर्ट एंगल को हराया था। अब ऐसा लग रहा है कि WWE स्ट्रमैन और एंगल की टीम के खिलाफ मैकइंटायर और कॉर्बिन की टीम को भिड़ाने के लिए वह जल्द ही एलिमिनेशन चैंबर में एक टैग टीम मैच की घोषणा कर सकता है।