वीडियो: 6 चीजें जिनके WWE में होने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी

Ankit

WWE एक रोमांचक इंडस्ट्री है जो फैंस के रोमांच के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। विंस मैकमैहन अपने फैंस के लिए काफी सारे सुझाव और कई रोमांचक पल से सभी रूबरू करवाते है। हर वक्त हमने WWE में कुछ ना कुछ नया देखा है। इतना ही नहीं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं होती वो भी विंस ने WWE यूनिवर्स को दिया है। विंस ने साल 2002 और 2003 के करीब एरिक बिशौफ को जनरल मैनेजर बनाकर सभी को हैरान किया था, उसके बाद भी ऐसे पल देखने को मिले जिसकी उम्मीद नहीं थी। आपको याद होगा स्टिंग की वापसी कैसे हुई थी। स्टिंग WCW और TNA के बड़े सुपरस्टार थे और 90 की दशक में उनका अलग जलवा था लेकिन फिर भी WWE में कदम नहीं रखा था। साल 2014 में स्टिंग ने WWE में अपने पैर जमाना शुरु किए रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच भी हुआ जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जबकि चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ स्टिंग को चोट लगी जिसके बाद उन्होंने संन्यास लिया। गोल्डबर्ग को कैसे कोई भूल सकता है, लगभग 12-13 साल बाद गोल्डबर्ग ने रिंग में वापसी की। ब्रॉक लैसनर को कुल 86 सेंकेड में हराया उसके बाद 22 सेकेंड में केविन ओवंस को हरा कर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। जिसकी उम्मीद किसकी को नहीं थी उसको विंस ने WWE में करके दिखाया। साल 2010 में शेन मैकमैहन ने कंपनी को छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। विंस तो विंस है इसमें कोई शक नहीं है, साल 2016 में स्टेफनी को जब रॉ के एपिसोड में विंस सम्मान दे रहे थे कि शेन मैकमैहन ने वापसी की और सीधा मंडे नाइट रॉ की कमान मांगी। विंस ने इस शर्त को मंजूर किया लेकिन अंडरटेकर के खिलाफ मैच भी दिया। इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया लेकिन शेन की हार हुई, जिसके बाद शेन और स्टेफरी ने कंपनी को संभाला। दोनों की जोड़ी कामयाब नहीं रहीं और दोनों ब्रांड को अलग करके शेन को ब्लू ब्रांड का कमिश्नर बना दिया । इस वीडियो में आप देखते है कि वो कौन से पल है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं थी।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications