रॉ ब्रैंड के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के रूप में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है। स्मैकडाउन लाइव की WWE चैंपियनशिप के साथ ये WWE की सबसे बड़ी चैंपियनशिप है। WWE यूनिवर्स के सम्मान में इस चैंपियनशिप की शुरुआत 25 जुलाई 2016 को हुई। WWE में हुए ब्रैंड के विभाजन के बाद WWE चैंपियनशिप स्मैकडाउन चली गयी तो वहीं रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्थापना हुई।
फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे और इसके शुरुआत से लेकर अबतक कई बड़े पीपीवी पर इसे डिफेंड किया गया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप रॉ ब्रैंड की पहचान है और अबतक इसके चार चैंपियंस रह चुके हैं। इस समय ये खिताब ब्रॉक लैसनर के पास है जिसे उन्होंने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग से जीता था और अबतक उसे अपने पास रखा है।
रॉ को नए यूनिवर्सल चैंपियन की ज़रूरत है और यहां पर हम ऐसे ही 6 रैसलर्स का जिक्र करेंगे जो भविष्य में यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
#6 फिन बैलर
फिन बैलर, "डिमन किंग" के रूप में समरस्लैम 2016 में पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि चोट की वजह से उन्हें 24 घंटों में ही अपना खिताब छोड़ना पड़ा था। बैलर लम्बे समय तक NXT चैंपियन रह चुके हैं।
हो सकता है यहां पर सैथ रॉलिंस चैंपियनशिप जीत जाएं और फिर फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अपने रीमैच की मांग करें क्योंकि वो कभी ये खिताब हारें ही नहीं थे। जिसके बाद बैलर, रॉलिंस को हराकर उनसे ये खिताब जीत सकते हैं।
#5 बॉबी लैश्ले
इस समय बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभर रहे हैं। करीब 10 साल पहले बॉबी ने कंपनी में बेहतरीन काम किया और कई दिग्गज स्टार्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। लैश्ले एक ताकतवर रैसलर हैं और WWE में आने के पहले वो इम्पैक्ट रैसलिंग में बेहतरीन काम कर चुके हैं। बॉबी लैश्ले को देखते हुए उन्हें ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस को हराकर बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं। समरस्लैम के बाद लैसनर के कंपनी छोड़ने की खबरें है और इसलिए वहां बॉबी लैश्ले यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
#4 केविन ओवंस
केविन ओवंस भी एक ऐसे स्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर को हराने का दम रखते हैं। केविन ओवंस की रैसलिंग स्किल के साथ साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने की काबिलियत कमाल की है। चार साल के अंदर ही केविन ओवंस कंपनी के सबसे अच्छे हील बन चुके हैं। सैमी जेन, क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के खिलाफ अपने फिउड से उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। इसके अलावा केविन ओवंस एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फिउड के बाद केविन ओवंस समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को चुनौती देते हुए उनसे खिताब जीत सकते हैं। वहीं अगर रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो केविन ओवंस उन्हें हैल इन ए सैल पीपीवी में चुनौती दे सकते हैं।
#3 सैथ रॉलिंस
इस समय सैथ रॉलिंस की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है जिसकी वजह से उन्हें अगले यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखा जा रहा है। सैथ रॉलिंस ने WWE में काम करते हुए सबकुछ हासिल किया है। WWE में वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके हैं और अब केवल उनका यूनिवर्सल चैंपियन जीतना बाकी है। ब्रॉक लैसनर का UFC में लौटना तय है और इसलिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ उनका के मैच उसके पहले हो सकता है। अगर समरस्लैम के पहले दोनों का मैच हो जाता है तो रॉलिंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को समरस्लैम में डिफेंड करने उतरेंगे।
#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
रोमन रेंस, बिग शो और केन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ महीनों तक चले फिउड के बाद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की गाड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप की दिशा में बढ़ रही है। कंपनी में कामयाबी के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना बहुत ज़रूरी है। मिस्टर मॉन्स्टर इन द बैंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोकने में द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर को भी कई मौकों पर दिक्कत का सामना करना पड़ा है। स्ट्रोमैन की ताकत का अंदाजा लगाते हुए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। रॉ रोस्टर में स्ट्रोमैन का दबदबा है और उसके चलते वो जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
#1 रोमन रेंस
लिस्ट में रोमन रेंस का नाम आना स्वभाविक है। रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मजबूती से बुक किया गया लेकिन वहां उनकी हार हुई। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कई मौकें मिल चुके हैं लेकिन वहां उनकी बुकिंग सही नहीं हुई। रोमन रेंस ने कंपनी में कई खिताब जीतें हैं और ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके हैं। रैसलमेनिया में भले ही रोमन रेंस की ब्रॉक लैसनर के हाथों साफ हार हुई हो लेकिन सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल का नतीजा विवादित था। इसलिए रोमन रेंस को और मौकें मिल सकते हैं। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस, बॉबी लैश्ले को हराकर ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते हुए समरस्लैम में खिताब अपने नाम कर सकते हैं। लेखक: केविन रॉजर, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी