6 गैर अमेरिकी रैसलर्स जिनकी माइक स्किल्स शानदार है

प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में शानदार माइक स्किल्स होना बहुत जरुरी हो जाता है। इन रिंग क्वालिटी होने के साथ-साथ अच्छी माइक स्किल्स की वजह से मिड कार्ड स्टार मेन इवेंट का स्टार बन जाता है। WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स अमेरिकी मूल के नहीं है। ऐसे रैसलरों को दूसरी जगह आकर वहां के वातावरण में ढलने में थोड़ा समय लगता है। 6 गैर अमेरिकी रैसलर्स पर एक नजर, जिनकी माइक स्किल्स शानदार है: # रूसेव mc rusev रूसेव के लिए माइक का ज्यादातर काम लाना ही देखती आ रही हैं। लाना माइक पर काफी अच्छी हैं और उनके पास दर्शकों को खुद की ओर खींचने काबिलियत है। लाना के होने की वजह से रूसेव WWE के बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं। इसकी वजह से रूसेव को काफी फायदा हुआ है और रूसेव को खुदको समझने का ज्यादा मौका मिला है। रूसेव का हील के तौर पर काम अच्छा रहा है। लाना की वजह से रूसेव में भी काफी सुधार आ रहा है और वो माइक पर अच्छे होते जा रहे हैं। # पेज mc paige अपने छोटे से रैसलिंग करियर में अभी तक पेज हील से फेस और फेस से हील बनती रही है। उनका WWE में होना कंपनी के लिए काफी अच्छा है। उनकी प्रोमो स्किल्स में लगातार सुधार होता जा रहा है। पेज ने WWE में काफी अच्छे प्रोमो दिए हैं। आने वाले सालों में पेज की रिंग और माइक स्किल्स में भी शानदार बदलाव आ सकता है। # वेड बैरेट mc wade बैड न्यूज़ बैरेट गिमिक लाने के बाद वेड बैरेट की माइक स्किल्स में काफी अच्छी तरक्की हुई। बैरेट WWE फैंस को दिल दुखाने वाली न्यूज बताते थे। भले ही वो कंपनी के सबसे अच्छे माइक वर्कर्स में से ना हो, लेकिन वेड काफी एंटरटेनिंग थे। वेड बैरेट की लाइन काफी सटीक और प्रभावशाली होती थी। # विलियम रीगल mc will जब भी कंपनी के दिग्गजों की बात की जाएगी, उसमें विलियम रीगल का नाम भी लिया जाएगा। रीगल माइक पर फैंस का हमेशा मनोरंजन करते थे, चाहे वो हील हों या फिर फेस। बतौर हील, उनके प्रोमो काफी अच्छे होते थे। प्रोमो करते वक्त रीगल की सबसे अच्छी बात ये थी कि वो जिसको भी संबोधित कर रहे होते थे, उसके देखकर गुस्से वाले चेहरा बना सकते थे। शायद ही देखने को मिलता है कि उन्होंने कभी खराब प्रोमो दिया हो। # क्रिस जैरिको mc chris इस बात में किसी को भी कोई शक नहीं है कि क्रिस जैरिको माइक पर बेहद शानदार हैं। उसके अलावा उनकी इन रिंग काबिलियत भी अच्छी है। क्रिस जैरिको के अलावा शायद ही ऐसा कोई रैसलर हो जो माइक पर इतना अडियल रवैया दिखा सके। जैरिको अपनी माइक स्किल्स की वजह से फैंस को बांधे रखते हैं। जब भी क्रिस जैरिको हील बनकर बोलते हैं तो वो अपने विरोधी पर भारी पडते नजर आते हैं। # केविन ओवंस mc owens केविन ओवंस को जैरिको से भी इस लिस्ट में आगे रखा गया है, क्योंकि उनकी मूल भाषा इंग्लिश नहीं है। केविन ओवंस ज्यादातर फ्रैंच बोलने वाले एरिया से आते हैं। केविन ओवंस सुपरस्टार के प्रोमो को देखकर ही इंग्लिश सीखे हैं। ये केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको के टॉक शो में बताया था। इंग्लिश उनकी मातृ भाषा न होने के बाद भी उनकी स्किल्स बेहद जबरदस्त है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now