द शील्ड के तीसरे मेंबर डीन एम्बोज़ को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। वह WWE में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के ग्रुप में रहने वाले डीन माइक पर बहुत शानदार हैं। WWE में आने से पहले डीन एम्ब्रोज़ इंडिपेंडेंट सर्किट पर काफी समय बिता चुके थे। पिछले 5 सालों से डीन WWE में फैंस के दिलों पर छाए हैं। हम आपको डीन के कुछ ऐसे सीक्रेट बताने जा रहे हैं जो शायद आपको नहीं पता होंगे। हाल ही में उनके दोस्त ने उनके कुछ सीक्रेट रिवील किए हैं।
जब डीन एम्ब्रोज़ से मिले सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के रिंग में शानदार तालमेल है। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ पहली बार द शील्ड में नहीं मिले, लेकिन उससे पहले एक इंडिपेंडेंट सर्किट पर मिले थे। सैथ बताते है कि वह डीन से पहली बार एक छोटे शहर में मिले, जहां पर डीन एक ट्रक के पीछे बीयर पी रहे थे, लेकिन ऐसा लगा जैसे डीन जानते थे कि उन्हें अपना पहला इंप्रैशन अच्छा बनाना है।
रैसलिंग ने उन्हें भागने से बचाया
भले डीन एक सुपरस्टार हैं, लेकिन यह सब इतनी आसानी से नहीं हुआ। जब वह यंग थे तब उन्हें स्कूल से ड्रॉप कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने रैसलिंग करने की ठान ली। उनके पिता उन्हें छोड़कर जा चुके थे, जिसके बाद उनकी मां ने घर के लिए बहुत मेहनत की। एम्ब्रोज़ ने खुद माना की उनकी यंग लाइफ ज्यादा अच्छी नहीं रही, लेकिन रैसलिंग ने उन्हें जीने का तरीका सिखाया। WCW और ECW के बाद डीन WWE में रैसलिंग कर रहे हैं।
भूत से डरते हैं डीन एम्ब्रोज़
हाल ही में WWE ने एक नई सीरीज की शुरुआत की जिसका नाम सुपरस्टार घोस्ट सीरीज था। जहां पर हमने देखा की कई सुपरस्टार ने अपने डर के बारे में खुलासा किया। डीन एम्ब्रोज़ भी इसका हिस्सा थे। डीन ने बताया जब वह कंपनी के टूर पर इंग्लैंड गए थे जो वह एक पुरानी सिटी के होटल में थे। डीन ने बताया कि जब वह होटल की जिम में थे तब वह डर गए थे, उनके सामने दीवार पर घड़ी अचानक से चलने लगी।
अपनी उम्र के बारे में एम्ब्रोज़ ने झूठ बोला था
एम्ब्रोज़ जब 16 साल के साथ थे तभी वह रैसलिंग के लिए ट्रेनिंग करना चाहते थे, लेकिन इसके लिए अभी उनकी उम्र काफी थी। एम्ब्रोज़ ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी उम्र 16 की बजाय 18 बताई ताकि वह ट्रेनिंग शुरू कर सके।
होटल रुम के फ्लोर पर सोते थे एम्ब्रोज़
हाल में द शील्ड का रियूनियन हुआ है और रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ एक बार फिर से साथ आ गए हैं। लेकिन इससे पहले जब शील्ड बनी थी, तब का एक किस्सा काफी दिलचस्प है। शील्ड में होने के कारण तीनों सुपरस्टार एक साथ सफर करते थे, शुरुआत में WWE सुपरस्टार के पास पैसे नहीं होते थे, ऐसे में एम्ब्रोज़ होटल रुम के फ्लोर पर ही सो जाया करते थे, ताकि वह पैसा बचा सके।
रैनी यंग से रात 1 बजे शादी की
इस साल की शुरुआत इस बात का खुलासा हुआ की लंबे समय से डीन की गर्लफैंड रही रैनी यंग और डीन की शादी हो गई है। इस शादी में उनके खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के कुछ महीनों बाद रैनी यंग ने WWE ब्रॉडकास्टर पर खुलासा करते हुए कहा कि हमनें अपने घर के बैक गार्डन में रात 1 बजे शादी की। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव