रैसलिंग में कई कहानियां बनती है और बिगड़ती है। कुछ कहानियाँ कुछ दिन, कुछ हफ्ते, और कुछ कई महीनों तक चलती है। कुछ तो ऐसी होती है जो इतने लंबे वक्त तक चलती है और इतने एंटरटेनमेंट से भरी होती है कि हमारा दिल करता है ये कभी खत्म ना हो। हर कहानी के पहलू इतने अलग होते हैं कि या तो हम एक स्टोरी के किसी करैक्टर को पसंद करने लगते है या नहीं, लेकिन सारी कहानियाँ इतनी ताकत नहीं रखती कि वो बहुत लंबी खींच सके। आज हम आपको बताते है उन 6 कहानियों के बारे में जो बेहद लम्बी चली:
#1 अंडरटेकर Vs केन
ये दोनों ऑन स्क्रीन भाई हमेशा से बहुत ही प्यारे भाई नहीं थे। पहले पहल तो केन ने तब डेब्यू किया जब अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हेल इन आ सेल मैच हो रहा था। उसके बाद इन दोनों के बीच चीज़ें हमेशा इतनी अच्छी नहीं रही जितनी सब सोचते थे। ये दोनों अगले 6 महीने तक लगातार लड़ते रहे और बात आई रैसलमेनिया के मैच पर जहाँ इन्होंने घमासान फाइट की। इसके बाद से ये दोनों कभी एक दूसरे के साथ तो कभी विरोधी बनकर लगातार लड़ते ही रहे है। #2 द नेक्सस इस ग्रुप की खासियत ये थी कि ये सब लोग एकदम से आए और इनके नाम का खौफ पूरे रॉस्टर के अंदर गूँजता था। हाँ, यहाँ हम इस चीज़ की बात नहीं करेंगे कि कैसे जॉन सीना ने इस पूरे ग्रुप को तहस नहस कर दिया। मज़ा तो तब आया जब सी एम पंक ने इस ग्रुप की कमान संभाली। वो 9 महीनें जब तक पंक ने इन्हें गाइड किया और जब तक रैसलमेनिया 27 नहीं आया था, इन्होंने वाकई बैकस्टेज एक भूचाल मचा रखा था। इनका करैक्टर तब से तबाह हुआ जब समरस्लैम 2010 से इनकी हार होनी शुरू हुई थी। #3 द इन्वेजन जब शेन मैकमैहन ने WCW खरीदने की बात जगजाहिर की थी, तब ये किसी ने नही सोचा था कि हम सब जिस इन्वेजन की बात कर रहे हैं वो वाकई में हो पाएगा या नही? 9 महीनों तक टालमटोल करने के बावजूद कॉन्ट्रैक्ट के झमेलों की वजह से कोई भी स्टार डेब्यू ही नहीं कर सका। अब ये तो बड़ी ही दुखद बात है। #4 विंस मैकमैहल Vs स्टीव ऑस्टिन विंस और ऑस्टिन की कहानी बिल्कुल एक बॉस और एम्पलॉई की कहानी जैसी ही है, बस यहाँ फर्क सिर्फ ये है कि दोनों एक दूसरे पर भारी थे। एक सेर, तो दूसरा सवासेर। दोनों के बीच के सेग्मेंट्स इतने ज़बरदस्त थे कि हर कोई हर शो पर इनके बीच एक कहासुनी की और एक फाइट की उम्मीद करते थे। चाहे वो बियर ट्रक हो या फेक गन हो, या फिर स्टोन कोल्ड का विंस को हॉस्पिटल में पीटना हो। इन दोनों की राइवलरी एक साल चली, और उसके बाद भी चली। इस सब का अंत हुआ रैसलमेनिया 17 पर हुआ जब स्टोन कोल्ड ने अपना सोल डेविल को दे दिया। लेकिन तब तक हम बहुत सारा धमाकेदार एक्शन देख चुके थे। #5 द स्ट्रीक अंडरटेकर की स्ट्रीक जैसी कोई दूसरी चीज सिर्फ प्रो-रैसलिंग ही नहीं किसी भी स्पोर्ट में मुमकिन नहीं है। इन्होंने जो काम किये है, फिर चाहे वो मैचेज़ हो, या 21 सालों तक अपनी स्ट्रीक को ज़िंदा रखना हो, ये दोनों ही खाने का काम नहीं है। हम रैसलमेनिया 30 की बात नहीं कर रहे जहां ब्रॉक लैसनर ने इस स्ट्रीक को तोड़ा। ये सोचिए कि आप और मैं ऐसे दौर में रहते हैं जहां हमने इस लैजेंड को लड़ते हुए देखा है। कितनी बड़ी बात है ये। #6 द मेगा पावर्स
जब लरैंडी सैवेज और हल्क होगन दोस्त थे, तो दुनिया ने उनकी दोस्ती देखी, और जब दुश्मन बने तो उनकी दुश्मनी की भी मिसालें दी जाती थी। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 5 में हुआ मैच असल में एक साल के बिल्डअप का नतीजा था। इसके लिए उन्होंने जो जद्दोजहद और परफॉर्मेंस की थी वो एक असली परफॉरमेंस की निशानी है। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: अमित शुक्ला