विंस और ऑस्टिन की कहानी बिल्कुल एक बॉस और एम्पलॉई की कहानी जैसी ही है, बस यहाँ फर्क सिर्फ ये है कि दोनों एक दूसरे पर भारी थे। एक सेर, तो दूसरा सवासेर। दोनों के बीच के सेग्मेंट्स इतने ज़बरदस्त थे कि हर कोई हर शो पर इनके बीच एक कहासुनी की और एक फाइट की उम्मीद करते थे। चाहे वो बियर ट्रक हो या फेक गन हो, या फिर स्टोन कोल्ड का विंस को हॉस्पिटल में पीटना हो। इन दोनों की राइवलरी एक साल चली, और उसके बाद भी चली। इस सब का अंत हुआ रैसलमेनिया 17 पर हुआ जब स्टोन कोल्ड ने अपना सोल डेविल को दे दिया। लेकिन तब तक हम बहुत सारा धमाकेदार एक्शन देख चुके थे।
Edited by Staff Editor