#3 द रुथलेस्स अग्रेशन एरा (2002-2008): एज
Ad
इस दौर में रैंडी ऑर्टन और एज दोनों कमाल के हील थे और उनके बीच एक को चुनना कठिन कार्य है। रुथलेस्स अग्रेशन एरा में एज और ऑर्टन सबसे बढ़िया हील थे। दोनों में से अगर एक को चुनना पड़े तो मैं एज को चुनना पसंद करूंगा। एज को जोड़ी उनकी गर्लफ्रैंड लिटा के साथ रैसलमेनिया 21 पर मनी इन द बैंक ब्रीफ़केस जीतकर बनी और फिर उसके बाद एज का हील टर्न हुआ। उस समय लिटा मैट हार्डी के साथ हुआ करती थी लेकिन फिर जब वो एज की गर्लफ्रैंड बनी तो दर्शकों ने ये पसन्द नहीं किया। भले ही एज लॉकर रूम में अपना सम्मान खो रहे थे लेकिन उनके इस डार्क साइड ने उन्हें आगे बढ़ने में बड़ी मदद की।
Edited by Staff Editor