#1 द न्यू एरा (2014-अब तक): द मिज़
Ad
मौजूदा समय में द मिज़ ही हील की सबसे अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने हमेशा WWE यूनिवर्स को अपने कदमों की धूल बना के रखा। 2016 में उनकी पत्नी मरीस इनके साथ शो पर आने लगी तो मिज़ का हील रूप और ज्यादा मजबूत हो गया। दोनों मिलकर हील की अच्छी भूमिका निभाया करते थे। उनका सबसे बेहतरीन प्रोमो पिछले साल अगस्त में हुआ जब उनके और डेनियल ब्रायन के बीच थोड़ी गर्मागर्मी हुई। यहां से मिज़ की ओर सभी ध्यान देने लगे और वो एक उम्दा हील साबित हुए। मिज़ को पता है कैसे दर्शकों के दिलों में अपने लिए नफरत भरनी है। लेखक: एलेक्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor