3 - जॉन सीना
Ad
Ad
यह वह मैच है जो अब भी एलिमिनेशन चैम्बर में फ़ेवरेट के तौर पर देखा जा रहा है। WWE का इतिहास बताता है कि अक्सर यही देखा गया है की ऐसी किसी भी स्थिति में जॉन सीना गज़ब का प्रतिरोध करते हैं और शीर्ष पर आकर बाहर निकलते हैं।
Ad
Ad
एक और संकेत यह है कि उन्होंने अभी हाल में ही रॉयल रंबल में ए जे स्टाइल को हराकर WWE चैंपियनशिप टाइटल जीता हैं। इस बात पर यकीन करना जरा मुश्किल है कि WWE इतनी जल्दी जॉन सीना के टाइटल को छीन कर उनका अलग से प्रयोग करना चाहेगा।
Ad
Ad
हमें यह भी एहसास होता है कि बहुत से ऐसे फैंस हैं जो सीना बनाम रैंडी ऑर्टन का एक और मुकाबला नहीं देखना चाहते, खासतौर पर रैसलमेनिया जैसे बड़े स्टेज पर। अगर ईमानदारी से कहें तो भी कई लोग तो ऐसे भी हैं जो जॉन सीना को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में देखना ही नहीं चाहते चाहे विरोधी रैसलर कोई भी हो।
Ad
Ad
कारण चाहे जो भी हो, WWE यूनिवर्स काफी लंबे समय से सीना पर निर्भर रह चुका है। मुझे पता है कि आप एक ही तरह का मैच, एक ही सुपरस्टार और ऐसी ही अन्य बातों को बार बार देख - देख कर थक चुके हैं। लेकिन इस बात को भी समझना होगा कि इसकी काफी सम्भावना है कि चैम्बर के अंदर सीना अपना WWE चैंपियनशिप टाइटल बचा ले जायेंगे जिसका परिणाम होगा वाईपर के साथ उनका एक और मुकाबला।
Ad
Ad
व्यक्तिगत भावनाओं को एक तरफ रखकर अगर यह मैच सच में होता है तो मनोरंजन के नज़रिये से आप निश्चिन्त रह सकते हैं क्योंकि सीना और ऑर्टन दोनों ही मेन इवेंट की क्षमता का प्रदर्शन जरूर करेंगे।
Ad
Edited by Staff Editor