2 - एजे स्टाइल्स
Ad
Ad
एजे स्टाइल्स ने WWE में आने में बहुत लंबा समय ले लिया। अन्य रैसलरों के विपरीत स्टाइल्स ने कम दूरी के रास्तें यानि कि शार्ट कट को चुना और ऐसा करते हुए बहुत जल्द ही वो ग्लोबल फिनोमिनल बन गए। पाउंड पर पाउंड की बरसात को देखते हुए यह कह सकते हैं कि ए जे स्टाइल इस धरती पर जीवित सबसे प्रतिभाशाली प्रोफशनल रैसलरों में से एक हैं।
Ad
Ad
विश्व भर के बड़े से बड़े प्रमोशनों में चैंपियनशिप टाइटल की एक लंबी लिस्ट के साथ ए जे स्टाइल्स ने WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से बहुत पहले ही अपने लिए नाम बना लिया था।
Ad
2016 में एजे स्टाइल्स ने WWE को यह साबित किया कि वो यहां होने के पूरी तरह से काबिल हैं। वह वास्तव में 140 दिनों तक लगातार WWE चैंपियन बने रहे। लेकिन अब जबकि उन्होंने अपना टाइटल गवां दिया है तो उन्हें बदला लेने के लिए भूखा दिखाया जा सकता है और यह उन्हें पहले से ज्यादा खतरनाक बना देगा।
Ad
Ad
जब आप विकल्पों पर गौर करेंगे तो यही पाएंगे कि एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला अत्यंत रोमांचक और सबसे ज्यादा आकर्षक होगा। बहुत सारी समानताएं होने के बावजूद इन दोनों के बीच अभी तक एक दूसरे के खिलाफ सच्ची प्रतिद्वंदिता की कोई कहानी नहीं लिखी गयी है।
Ad
Ad
हाल की यादों में Wrestlemania 33 सबसे बड़ा इवेंट साबित हो सकता है, बशर्ते मैचों की बुकिंग के प्लान को सावधानी पूर्वक बनाये और फिर इसे बेहतर तरीके से इस्तमाल करें। एजे स्टाइल्स वह हैं जिनकी इस रैसलमेनिया को टॉप पर ले जाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत होगी।
Ad
Edited by Staff Editor