1 - ब्रे वायट
Ad
Ad
वह इस समय दुनिया का भक्षक बने हुए है, अब भी और आने वाले कई सालों तक खौफ़ का एक नया चेहरा, वह लगातार पूरे विश्व को यह साबित करने में लगा है कि वह टॉर्च को आगे तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर ब्रे को टॉप पर ले जाने का कोई सही समय कभी आ सकता है तो यकीन कीजिये वो यही समय है।
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन शायद वो आखिरी व्यक्ति थे जिनकी मैंने वायट फैमिली में शामिल होने की उम्मीद की थी लेकिन जैसे ही उन्होंने ऐसा किया मैंने उनसे तुरंत बदलने की उम्मीद की, बहुत कुछ वैसी ही जैसा डेनियल ब्रायन ने किया था। हालांकि स्मैक डाउन टैग टीम चैंपियनशिप को जीतने में ब्रे वायट की मदद करके, रैंडी, वायट के प्रति खुद को बेहद वफादार साबित कर चुके हैं।
Ad
Ad
ये दोनों अब तक नापसंद किये जाने वाले लेकिन सफल, रोमांचक और परिणाम देने वाली जोड़ी बन चुके हैं पर हम जानते हैं की इसके बावजूद आख़िरकार अंत में इन दोनों को आपस में टकराना ही है।
Ad
अगर आप पिछले 6 महीनों में चीज़ें कैसे बदली हैं उन पर गौर करें तो इस मैच का सबसे ज्यादा मतलब निकलता है। क्योंकि इस समय को देखते हुए यह आसानी से समझा जा सकता है कि यह यह WWE के लिए बदलाव का समय है।
Ad
Ad
ब्रे वायट वास्तविक परिवर्तनों को लाने में सक्षम है। अपने नाटकीय अंदाज़, विभिन्न एंगल और कई असफलताओं के बावजूद जितनी कड़ी मेहनत इस दौर में ब्रे वायट ने की है उनती किसी और ने नहीं की है।
Ad
Ad
एलिमिनेशन चैम्बर के अंदर ब्रे वायट की WWE चैंपियनशिप टाइटल जीत से यह साबित हो जायेगा की विंस इस इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर अब प्रतिबद्ध हैं और साथ ही इस इंडस्ट्री का भार अपने कन्धों पर उठाकर आगे तक ले जाने के लिए उनका ब्रे वायट जैसे रैसलर पर पूरा विश्वास है।
Ad
Edited by Staff Editor