जिंदर महल के WWE चैंपियनशिप हारने की वजह सामने आई?

22-28-10-cf7d2-1510113405-500

मैनचेस्टर में हुए WWE के शो में एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को ख़िताबी मुकाबले में हराते हुए उनका 170 दिनों का ख़िताबी दौर खत्म किया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की। नवंबर में होने वाले पे पर व्यू सर्वाइवर सीरीज की तारीख एकदम नज़दीक आ चुकी है और ऐसे में स्मैकडाउन में हुए इस भारी बदलाव ने सभी को हैरान कर डाला। अब स्मैकडाउन लाइव के चैंपियन एजे स्टाइल्स का सामना रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होने वाला है। लेकिन जिंदर महल के ख़िताब हारने के पीछे की वजह क्या हो सकती है?

जिंदर महल चोटिल हैं

एजे स्टाइल्स के खिलाफ जिंदर महल के मैच को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि वो चोटिल हैं, लेकिन रिपोर्ट मिल रही है कि उनके कंधे की चोट का उपचार किया जा रहा है। इसकी पूरी संभावना है कि वो दर्द को आसानी से सहन कर लेते लेकिन स्टाइल्स के खिलाफ मैच में उनके कुछ खतरनाक मूव्स भी थे जिसे वो पूरी तरह से ठीक हुए बिना नहीं कर पाते। मैच में काफी शारीरिक थकावट थी लेकिन जिंदर महल कहीं से भी चोटिल नज़र नहीं आएं। इसके अलावा उन्होंने पूरे दौरे में काम किया। अगर वो चोटिल होते तो ऐसा नहीं कर पाते। ESPN से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो चोटिल नहीं हैं और इसके साथ ही उन्होंने घायल होने की अफवाहों को खारिज कर दिया। जिंदर महल ने कीनेसियो टेप पहने थे जिससे कइयों को लगा कि वो चोटिल होंगे।

एजे स्टाइल्स के नाम से टिकटों की ज्यादा बिक्री होगी

22-28-48-49e62-1510114118-500

ये बात तो हम सब मानते हैं कि एजे स्टाइल्स जिंदर महल से बड़े स्टार हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर और एजे स्टाइल्स के बीच के मैच को कई दर्शक ड्रीम मैच मानते हैं। सर्वाइवर सीरीज पर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ द फिनॉमिनल एजे स्टाइल्स को खड़े देखना, सर्वाइवर सीरीज की सबसे खास बात साबित होगी। WWE इसका फायदा उठाकर टेक्सस में हॉस्टन के टोयोटा सेंटर की टिकटों की बिक्री में काफी इजाफा ला सकती हैं। वहीं स्मैकडाउन शो की टिकट बिक्री में भारी गिरवाट आई है जिसके बाद शायद ये कदम लिया गया। हो सकता है इस वजह से ख़िताब जिंदर महल के कंधे से हटाकर स्टाइल्स को थमाया गया हो।

ख़िताब वापस बदल सकता है?

22-29-13-44d08-1510114326-500

अगले हफ्ते के शो पर जिंदर महल का WWE चैंपियनशिप वापस जीतने की संभावना काफी तेज है। WWE चाहती है कि दर्शक लगातार शो देखते रहे और इसके लिए वो मैच में कई हैरान करने वाले लम्हें लेकर आती है। अगले हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव शो एटलांटा के जॉर्गीय शहर से होने वाला है और वहां पर जिंदर महल द्वारा ख़िताब जीतने की संभावना काफी है। वहां वो अपने रीमैच का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मैच के दौरान रॉ रोस्टर दखल दे सकता है जिसकी मदद से जिंदर महल, स्टाइल्स को हरा देंगे। जिंदर महल की सर्वाइवर सीरीज के पहले ख़िताब जीतने की संभावना काफी हैं और इसलिए हमें ख्याली पुलाव नहीं पकाने चाहिए।

रॉयल रम्बल की तैयारी

22-29-32-adc3f-1510114893-500

भले ही जिंदर महल ख़िताब वापस जीतने में असफल रहे लेकिन वो हार नहीं मानेंगे। वो हर हफ्ते शो पर आकर के कहते दिखेंगे की कैसे उन्हें धोखे से हराया गया और वो अब भी मॉडर्न डे महाराजा हैं। अगर कंपनी ने ये चल सही चली तो जिंदर महल को दर्शकों के ग़ुस्से का शिकार करना पड़ेगा। इसके बाद जिंदर महल का ध्यान रॉयल रम्बल पर होगा जिसे जीतने के बाद वो रैसलमेनिया 34 पर स्टाइल्स को उनके ख़िताब के लिए चुनौती देंगे।

भारत के दौरे का इंतज़ार

22-29-52-6bea1-1510115181-500

पिछले कुछ समय से WWE भारतीय मार्केट की ओर काफी आकर्षक नज़र आ रही है। WWE के पास भारत का एक बड़ा फैन बेस हैं और इसका नज़र सोशल मीडिया पर दिखता है। WWE में जिंदर महल भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कैसा रहेगा अगर जिंदर महल इस ख़िताब को अपने देश मे अपने देशवासियों के सामने जीत लें तो? अगर WWE जिंदर महल को भारतीय दौर पर चैंपियन के रूप में दिखाना चाहती है तो ये कदम उनके लिए सही होगा। इससे दुनिया भर के दर्शकों का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा। भले ही जिंदर महल चैंपियन नहीं हैं लेकिन वो भारतीय दौरे पर आएंगे और उनके साथ साथ WWE चैंपियन को भी न्योता देना चाहिए। उसके बाद दोनों के बीच मैच तय किया जाना चाहिए जिसमें बेबीफेस जिंदर महल अपना ख़िताब वापस जीत लेंगे।

थैंक-यू गिफ्ट !

22-30-09-eb9c5-1510121501-500

हम सब जानते हैं एक दूसरे की मदद करने से काफी फायदा होता है। जब एजे स्टाइल्स ने दक्षिण अमेरिका से पंद्रह घंटों का सफर तय करते हुए रॉ के पे पर व्यू TLC में हिस्सा लेते हुए उसे फीका पड़ने से बचाया तो हम जानते थे WWE द्वारा उन्हें कोई गिफ्ट ज़रूर मिलेगा। उन्होंने केवल उस रात फिन बैलर के खिलाफ बेहतरीन मैच नहीं लड़ा बल्कि अगली रात भी रॉ में एक शानदार मैच का हिस्सा बने। जब रैंडी ऑर्टन ने ब्रॉक लैसनर के हाथों समरस्लैम पर मार खाई थी तो इसके फलस्वरूप उन्हें भी WWE चैंपियन बनने का मौका मिला। अगर आप एक कदम आगे बढ़कर विंस मैकमैहन के लिए कुछ ऐसा कर दें तो WWE और मैकमैहन आपका एहसान नहीं भूलती। एजे स्टाइल्स ने TLC मैच का हिस्सा बनकर इस बात का सबूत दिया कि वो कितनी मेहनती है और इसलिए आज वो ख़िताब के हकदार हैं। लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी