WWE के लिए रैसमेनिया अगर सबसे बड़ा पीपीवी है तो रॉयल रंबल शुरू से लेकर अब तक की वर्ल्ड की सबसे एंटरटेनिंग सीरीज रही हैं। WWE ने आने वाले रॉयल रंबल पे-पर-व्यू को प्रमोट करना शुरू कर दिया है, फिलहाल WWE के रोस्टर में काफी सारे ऐसे रैसलर्स हैं जो कि आसानी से जीत हासिल करने के योग्य हैं। आइए जानते है वो 6 सुपरस्टार्स के बारे में जो 2018 रॉयल रंबल को जीत सकते हैं।
केविन ओवंस
केविन ओवंस और सैमी जेन में से किसी एक को चुनना हमारे लिए काफी मुश्किल होगा लेकिन आखिर में हमें किसी एक को ही विजेता चुनना पड़ेगा। दरअसल पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर शेन मैकमैहन के साथ लड़ाई के दौरान किसी विवाद में उलझ गए थे। लेकिन रॉयल रंबल में जीत हासिल करने के बाद वो आगे भी काफी अच्छा खेल सकते हैं। हालांकि वो बेईमानी तरीके से जीते थे, जिसके बाद शेन उनके गारंटेड चैंपियनशिप के अवसर को रद्द करना चाहते थे। अब ओवंस जीतें और बाद में रैसलमेनिया के मेन इवेंट में उनका सामना एजे स्टाइल्स के साथ हो। ये काफी शानदार होगा।
द मिज़
हमारे पास दो 'डार्क हॉर्स' रैसलर्स हैं जो रॉयल रंबल को जीत सकते हैं, जिनमें से पहले नंबर पर द मिज हैं। मिज़ ने आने के कई समय बाद अपनी जगह बनाई थी। धीरे-धीरे मिज ने रिंग में अपनी पहचान बनानी शुरू की, जो कि इस समय रोस्टर के सबसे बेस्ट माइक वर्कर हैं और इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन पड़ाव पर हैं। क्या उनकी बढ़ती लोकप्रियता रॉयल रंबल को जीत पाएगी?
फिन बैलर
बहरहाल अगर रॉयल रंबल मैच को फिन बैलर जीतते हैं तो स्टोरीलाइन में इसका काफी महत्व है। बैलर ने रॉयल रंबल में अपनी एंट्री के बारे में बताया और उन्होंने दावा किया की वो यूनिवर्सल टाइटल को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे। विंस मैकमैहन के हिसाब से बैलर ने 2014 में डेनियल ब्रायन के साथ जो कुछ किया था, उसके मुताबिक वो मेन इवेंट में पर्याप्त नहीं हो पाएंगे। दरअसल इन दिनों रैसलिंग फैंस के पास रैसलिंग से जुड़ी काफी जानकारी होती है, मतलब कि प्रो-रैसलिंग कंपनी को अब फिक्शन और सच्चाई को धुंधले तरीके से दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि बैलर रॉयल रंबल को जीत सकते हैं लेकिन स्टेफनी और विंस मैकमैहन को नहीं लगता कि वो उस पद से लायक हैं लेकिन उनके पास कुछ सुपरस्टार्स के नाम हैं जो फिन को बराबरी की टक्कर देंगे, जो कि समाओ जो और रोमन रेंस हो सकते हैं। बैलर की जीत पक्की है लेकिन द डीमन के तौर पर नहीं बल्कि उनकी खुद की काबिलियत के तौर पर। फिलहाल द डीमन के तौर पर वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना करने जा रहे हैं। उनके एजे स्टाइल्स और ब्रॉक के साथ हुए मैच काफी अच्छे गए है।
बॉबी रूड
बॉबी रूड हमारे दूसरे बेहतरीन उम्मीदवार हैं जो 2018 रॉयल रंबल हासिल करेंगे। वहीं विलन के रूप में आने के लिए उन्हें ज्यादा टाइम नहीं लगेगा। दरअसल वो रंबल से पहले या फिर उसके दौरान और बाद में विलन के रूप में आ सकते हैं। हालांकि अगर वो रंबल के दौरान ही बने तो उन्हें बेबीफेस शिंस्के नाकामुरा और सैथ रॉलिंस के साथ भी मुकाबला करना पड़ सकता है। फिलहाल विलन रूड रंबल को जीतने के बाद, एजे स्टाइल्स के खिलाफ रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं।
शिंस्के नाकामुरा
लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार्स में से हम शिंस्के को सबसे ज्यादा चाहते हैं कि वो जीते। नाकामुरा वर्ल्ड के सबसे बेस्ट प्रो रैसलर्स में से एक हैं और बूट्स की वजह से हम सभी के वो सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं। लेकिन मेन रोस्टर में फिलहाल उनका प्रदर्शन कम है। शायद रॉयल रंबल जीतने के बाद नाकामुरा उस स्थर पर आ जाएं, जिसके वो लायक हैं। दरअसल WWE भी जानता है हम सभी ये चाहते हैं कि नाकामुरा की रंबल में जीत हासिल होने के बाद उनका मैच एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया में सकता है। ये हम सभी के लिए रैसलमेनिया का ये सबसे बेस्ट सिनेरियो होगा। हालांकि बेबीफेस बनाम बेबीफेस रैसलमेनिया के मेन इवेंट में इतना खास नहीं है लेकिन इन दोनों को एक साथ मैच में देखना किसी सपने से कम नहीं होगा।
रोमन रेंस
दरअसल हाल ही के तीन साल में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का दो बार मैच हो चुका हैं। रोमन रैसलमेनिया 31 में लैसनर से कभी नहीं हारते और रोमन और लैसनर ही हैं जिन्होंने रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ा था। वहीं अब हमें इस मैच के देखने के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्योंकि रॉयल रंबल 2018 रेंस के हाथ ही होने वाला है। उसके बाद वो रैसलमेनिया 34 के लिए लड़ेंगे। लेखक- जैक, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया