फिन बैलर
बहरहाल अगर रॉयल रंबल मैच को फिन बैलर जीतते हैं तो स्टोरीलाइन में इसका काफी महत्व है। बैलर ने रॉयल रंबल में अपनी एंट्री के बारे में बताया और उन्होंने दावा किया की वो यूनिवर्सल टाइटल को अपने हाथ से नहीं जाने देंगे। विंस मैकमैहन के हिसाब से बैलर ने 2014 में डेनियल ब्रायन के साथ जो कुछ किया था, उसके मुताबिक वो मेन इवेंट में पर्याप्त नहीं हो पाएंगे। दरअसल इन दिनों रैसलिंग फैंस के पास रैसलिंग से जुड़ी काफी जानकारी होती है, मतलब कि प्रो-रैसलिंग कंपनी को अब फिक्शन और सच्चाई को धुंधले तरीके से दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि बैलर रॉयल रंबल को जीत सकते हैं लेकिन स्टेफनी और विंस मैकमैहन को नहीं लगता कि वो उस पद से लायक हैं लेकिन उनके पास कुछ सुपरस्टार्स के नाम हैं जो फिन को बराबरी की टक्कर देंगे, जो कि समाओ जो और रोमन रेंस हो सकते हैं। बैलर की जीत पक्की है लेकिन द डीमन के तौर पर नहीं बल्कि उनकी खुद की काबिलियत के तौर पर। फिलहाल द डीमन के तौर पर वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना करने जा रहे हैं। उनके एजे स्टाइल्स और ब्रॉक के साथ हुए मैच काफी अच्छे गए है।