शिंस्के नाकामुरा
लिस्ट में शामिल सभी सुपरस्टार्स में से हम शिंस्के को सबसे ज्यादा चाहते हैं कि वो जीते। नाकामुरा वर्ल्ड के सबसे बेस्ट प्रो रैसलर्स में से एक हैं और बूट्स की वजह से हम सभी के वो सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं। लेकिन मेन रोस्टर में फिलहाल उनका प्रदर्शन कम है। शायद रॉयल रंबल जीतने के बाद नाकामुरा उस स्थर पर आ जाएं, जिसके वो लायक हैं। दरअसल WWE भी जानता है हम सभी ये चाहते हैं कि नाकामुरा की रंबल में जीत हासिल होने के बाद उनका मैच एजे स्टाइल्स के साथ रैसलमेनिया में सकता है। ये हम सभी के लिए रैसलमेनिया का ये सबसे बेस्ट सिनेरियो होगा। हालांकि बेबीफेस बनाम बेबीफेस रैसलमेनिया के मेन इवेंट में इतना खास नहीं है लेकिन इन दोनों को एक साथ मैच में देखना किसी सपने से कम नहीं होगा।
Edited by Staff Editor