WWE रॉ ब्रांड के पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर को शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई शानदार मैच बुक किए हैं। इसके अलावा इस पीपीवी पर WWE के इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच होने जा रहा है। इसके अलावा शो की शोभा बढ़ाने के लिए रोंडा राउजी भी मौजूद रहेंगी। पीपीवी में अब बस कुछ घंटे का समय बाकी रह गया है, ऐसे में यह सही समय है जब हम इस पीपीवी के हर पहलु पर नज़र डालें। इसी कड़ी में हम नज़र डालेंगे एलिमिनेशन पीपीवी चैंबर होने वाले मैचों की भविष्यवाणी पर।
असुका बनाम नाया जैक्स
एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर रॉयल रंबल विजेता असुका, नाया जैक्स का सामना करने वाली हैं। नाया जैक्स के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर यहां पर नाया जैक्स मैच जीतती हैं तो वह रैसलमेनिया 34 पर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल होंगी।
वोकन मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट
इस पीपीवी पर इस मैच को बुक करते समय कंपनी को थोड़ा ध्यान देना चाहिए था। इस फिउड को WWE और दिलचस्प बना सकता था, खैर हम उम्मीद करते हैं कि जब पीपीवी पर यह मुकाबला हो तो फैंस को निराशा न हो।
द बार बनाम टाइटस वर्ल्डवाइड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) (मैच अभी फिक्सड नहीं है)
हम जानते हैं कि अभी इस मैच की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टाइटल वर्ल्डवाइड ने रॉ के बाद एलिमिनेशन चैंबर पर टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था। अगर इनके बीच मुकाबला हुआ तो वर्तमान चैंपियन के साथ इनका दूसरा मुकाबला होगा। रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड पर टाइटस वर्ल्डवाइड ने नॉन टाइटल मुकाबले में द बार को हरा दिया था जिसके बाद उन्होंने चार बार के टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक और मुकाबले की मांग की थी। अनुमान: जीत के साथ द बार चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच- रॉ विमेंस चैंपियनशिप
WWE के इतिहास में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर पहली बार होने जा रहे विमेंस एलिमिनेशन चैंबर होने जा रहा है। यह वाकई एक इतिहास बनाने वाली बात होगी। आपको बता दें कि इससे पहले WWE के इतिहास में कभी भी विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच नहीं हुआ। इस मुकाबले का सभी को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस मुकाबले में WWE की 6 फीमेल सुपरस्टार हिस्सा ले रही हैं जिनका नाम है एलेक्सा ब्लिस, बेली, साशा बैंक्स, सोन्या डेविल, मैंडी रोज और मिकी जेम्स। एलिमिनेशन चैंबर पर होने वाला यह मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि आखिर इस मैच में कौन जीत हासिल करेगा। हमारे लिए इस मैच के विजेता का अनुमान लगाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन इसकी संभावना थोड़ी ज्यादा है कि एलेक्सा ब्लिस यहां पर जीत हासिल कर चैंपियनशिप रिटेन करेंगी। अनुमान: जीत के साथ एलेक्सा ब्लिस टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करेंगी।
रोंडा राउजी का कॉन्ट्रैक्ट साइन करना
लंबे समय से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए रोंडा राउजी ने रॉयल रंबल पीपीवी पर डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद अब राउजी एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगी। राउजी ने रॉयल रंबल पीपीवी पर डेब्यू करते हुए रैसलमेनिया 34 पर जाने का इशारा किया था। इससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि WWE ने रैसलमेनिया के लिए उनके लिए कोई खास प्लान बना रखा होगा। हालांकि अफवाहें चल रही हैं कि राउजी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के दौरान स्टेफनी मैकमैहन का सामना कर सकती हैं। खैर अब ये वक्त ही बताएगा कि राउजी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के अलावा किसी सेगमेंट में शामिल होती हैं या नहीं। अनुमान: स्टेफनी मैकमैहन का सामना करेंगी रोंडा राउजी
मैंस एलिमिनेशन चैंबर- यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर-वन कंटेंडर मैच
एलिमिनेशन चैंबर पर होने वाला मैंस एलिमिनेशन चैंबर इस पीपीवी का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मुकाबला है। आपको बता दें कि मैंस एलिमिनेशन चैंबर में पहली बार 7 सुपरस्टार रोमन रेंस, सैथ रॉलिस, जॉन सीना, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, फिन बैलर और इलायस शामिल हैं। इस मुकाबले की शर्त ये है कि जो भी सुपरस्टार इस मुकाबले में जीत हासिल करेगा वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन जाएगा। इस मैच के विजेता को रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करने का मौका मिलेगा। वैसे तो इस मैच में कई दिग्गज शामिल है लेकिन इस मुकाबले में रोमन रेंस के जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है क्योंकि लंबे समय से उनके रैसलमेनिया 34 पर उनके और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले के लिए अफवाहें तेजी से चल रही हैं। अनुमान: जीत के साथ रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बनेंगे। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव