यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 6 दिलचस्प बातें

1. Part Timer Champion

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर फिलहाल एक क्रूर रैसलर के रूप में हैं। स्ट्रीक को तोड़ने के बाद उन्होंने काफी सारी जीत हासिल की और रैड ब्रैंड में काफी समय से चैंपियन हैं। लेकिन वो WWE यूनिवर्स में इस वक्त के सबसे ज्यादा अहंकारी स्टार हैं।


6- पार्ट टाइमर चैंपियन

दरअसल अगर आपको याद हो तो, नेओमी को 30 दिनों के अंदर अपना विमेंस टाइटल वापस करना था। वहीं लैसनर के समय इस रूल को बिल्कुल खारिज कर दिया गया था। वहीं वो दिन गए, जब चैंपियन ने सभी पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया था। लैसनर को अपनी पसंदीदा पीपीवी में दिखना, अपने सबसे फेवरेट ब्रैंड का टाइटल हासिल करना और टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक दिखना काफी पसंद है। 5- जीरो माइक स्किल्स 2. Zero Mic Skills आपने आखिरी बार ब्रॉक लैसनर को अपने लिए प्रोमो करते हुए कब देखा होगा? दरअसल अगर पॉल हेमन माइक स्किल्स नहीं करते, तो ब्रॉक द बीस्ट बनने पर मजबूर हो जाते। अगर पॉल हेमन नहीं होते, तो उनके अलावा कई सारे माइक टॉकर्स हैं, जो उनके आगे पीछे घूमते। 4- लॉन्ग मैच में नहीं कर पाए थे परफॉर्म 3. Inability to perform in long matches 25 मिनट के लॉन्ग मैच में स्ट्रीक्स तोड़ने के बाद, लैसनर वन-ऑन-वन मैच में कभी भी 20 मिनट पार नहीं कर पाए। दरअसल दो मैच ऐसे हैं जिसमें 20 मिनट तक मैच चला, पहला सीना के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच और दूसरा रॉयल रंबल में रॉलिंस के साथ। वहीं उस मैच में रॉलिंस ने उन्हें टेबल पर फैंक दिया, जिसके बाद आखिरी में इस मैच को लैसनर ने हासिल किया। दूसरा मैच 2017 का समरस्लैम, जिसमें वो 20 मिनट तक फैटल-फोर-वे लड़े, जिसमें स्ट्रोमैन द्वारा पॉवरस्लैम मिलने की वजह से उन्हें स्ट्रैचर पर वापस ले जाया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मैच जीतने के लिए उन्होंने फिर से वापसी की। अगर हम चैंपियंस की उनके ब्रैंड के साथ तुलना करते हैं, तो उनके डेब्यू के दौरान उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ पीपीवी मैच में 21 मिनट लगाए थे, वहीं अब लैसनर के मैच की टाइमिंग पहले के मुताबिक घटकर 10 मिनट हो गई है।3- लिमिटेड सेट मूव्स 4. Limited move set सुपलेक्स सिटी मूव को काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया, जोकि इस वक्त लैसनर के पास जर्मन सुपलेक्स और एफ5 जैसे काफी कम मूव्स हैं। हालांकि सुपलेक्स सिटी गिमिक को देने के लिए उनके पास काफी सारे विकल्प हैं, जैसे कि वो बैली टू बैली, बैली टू बैक और वर्टिकल सुपलेक्स भी दे सकते हैं. ब्रॉक ने अपने हिसाब से जर्मन सुपलेक्स को चुना। दरअसल जैसे की कोई बच्चा वीडियो गेम में अपने प्रतियोगी के लिए एक मूव तैयार करता है, जिसे वो ठाने रखता है ठीक वैसे ही ब्रॉक लैसनर का ये मूव एक उम्मीद लेकर आएगा। 2- अल्ट्रा प्रोटेक्टिड फिनिशर 5. Ultra Protected Finisher फिलहाल ब्रॉक लैसनर का F5 WWE का सबसे संरक्षित फिनिशर है। वहीं F5 देने के बाद द मॉन्सटर अमंग मैन ने भी 3 काउंट के बाद घुटने टेक लिए थे। अगर F5 से फिलहाल कोई बाहर निकला है तो वो है द बिग डॉग रोमन रेंस। 1- ऑल फॉर रोमन ROMAN REIGNS ब्रॉक की जीत के बाद लगता है रैसलमेनिया 34 में उनका मुकाबला रोमन रेंस से हो सकता है। WWE ने रोमन रेंस को काफी स्ट्रॉन्ग बना दिया है, जिसको देख लगता है कि उनकी स्टोरीलाइन में कुछ महीने बाद कुछ बेहतरीन होने जा रहा है। न्यू ऑर्लेयंस में 8 अप्रैल को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस का कोरोनेशन हो सकता है। बीस्ट लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दरअसल WWE को सबसे शानदार रैसलर को अगर द स्मार्क रैसलिंग कम्यूनिटी में भेजना हो तो, वो लैसनर का टाइटल ड्रॉप कर केन या फिर स्टोमैन को रॉयल रंबल में भेज सकती है। लेकिन हम इस पर शर्त नहीं लगा सकते। लेखक-वेनुगोपाल केजी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications