25 मिनट के लॉन्ग मैच में स्ट्रीक्स तोड़ने के बाद, लैसनर वन-ऑन-वन मैच में कभी भी 20 मिनट पार नहीं कर पाए। दरअसल दो मैच ऐसे हैं जिसमें 20 मिनट तक मैच चला, पहला सीना के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच और दूसरा रॉयल रंबल में रॉलिंस के साथ। वहीं उस मैच में रॉलिंस ने उन्हें टेबल पर फैंक दिया, जिसके बाद आखिरी में इस मैच को लैसनर ने हासिल किया। दूसरा मैच 2017 का समरस्लैम, जिसमें वो 20 मिनट तक फैटल-फोर-वे लड़े, जिसमें स्ट्रोमैन द्वारा पॉवरस्लैम मिलने की वजह से उन्हें स्ट्रैचर पर वापस ले जाया गया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मैच जीतने के लिए उन्होंने फिर से वापसी की। अगर हम चैंपियंस की उनके ब्रैंड के साथ तुलना करते हैं, तो उनके डेब्यू के दौरान उन्होंने एजे स्टाइल्स के साथ पीपीवी मैच में 21 मिनट लगाए थे, वहीं अब लैसनर के मैच की टाइमिंग पहले के मुताबिक घटकर 10 मिनट हो गई है।