Ad

सुपलेक्स सिटी मूव को काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया गया, जोकि इस वक्त लैसनर के पास जर्मन सुपलेक्स और एफ5 जैसे काफी कम मूव्स हैं। हालांकि सुपलेक्स सिटी गिमिक को देने के लिए उनके पास काफी सारे विकल्प हैं, जैसे कि वो बैली टू बैली, बैली टू बैक और वर्टिकल सुपलेक्स भी दे सकते हैं. ब्रॉक ने अपने हिसाब से जर्मन सुपलेक्स को चुना। दरअसल जैसे की कोई बच्चा वीडियो गेम में अपने प्रतियोगी के लिए एक मूव तैयार करता है, जिसे वो ठाने रखता है ठीक वैसे ही ब्रॉक लैसनर का ये मूव एक उम्मीद लेकर आएगा।
Edited by Staff Editor