यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर फिलहाल एक क्रूर रैसलर के रूप में हैं। स्ट्रीक को तोड़ने के बाद उन्होंने काफी सारी जीत हासिल की और रैड ब्रैंड में काफी समय से चैंपियन हैं। लेकिन वो WWE यूनिवर्स में इस वक्त के सबसे ज्यादा अहंकारी स्टार हैं। 6- पार्ट टाइमर चैंपियन दरअसल अगर आपको याद हो तो, नेओमी को 30 दिनों के अंदर अपना विमेंस टाइटल वापस करना था। वहीं लैसनर के समय इस रूल को बिल्कुल खारिज कर दिया गया था। वहीं वो दिन गए, जब चैंपियन ने सभी पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप का बचाव किया था। लैसनर को अपनी पसंदीदा पीपीवी में दिखना, अपने सबसे फेवरेट ब्रैंड का टाइटल हासिल करना और टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक दिखना काफी पसंद है।