#5. WWE सुपरस्टार के रूप में तमाम रिकॉर्ड्स और अपार सफलता
अपने लंबे प्रोफेशनल रेसलिंग करियर के दौरान केन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम की है। जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स और अपने डरावने लुक की वजह से वह WWE प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। केन के नाम WWE रॉयल रंबल में सबसे अधिक एलिमिनेशन का रिकॉर्ड दर्ज है। केन ने अपने प्रोफेशनल WWE करियर के दौरान लगभग 43 रेसलर्स को एलिमिनेट किया।
2014 रॉयल रंबल तक केन के नाम एक रॉयल रंबल इवेंट में सबसे अधिक 11 रेसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड दर्ज था। लेकिन 2014 रॉयल रंबल इवेंट में रोमन रेंस ने 12 एलिमिनेशन के साथ उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
25 जनवरी 2018 को केन ने WWE के इतिहास में सबसे अधिक 1763 मैचों में भाग लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनके बाद दूसरे नंबर पर बिग शो आते हैं। जिन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में लगभग 1632 मैचों में भाग लिया। इसके अलावा, मैचों के स्तर की बात करें, तो केन WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा (175) पे-पर-व्यू मैचों का हिस्सा रहे।
केन WWE के इतिहास में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स में से एक है। केन के नाम WWE Raw में सबसे अधिक 434 और WWE SmackDown में दूसरे सबसे अधिक 301 मैचों का रिकॉर्ड है। साथ ही केन पहले ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WWE/F वर्ल्ड हैवीवेट और ECW चैंपियनशिप जीती है।
केन ने अपने पूरे प्रोफेशनल करियर के दौरान 18 बार चैंपियनशिप जीती हैं। और दो बार के विश्व चैंपियन भी है। जिन्होंने 1998 में स्टोन कोल्ड से WWF चैम्पियनशिप और 2010 में रे मिस्टीरियो से विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप जीती थी। वह एक पूर्व ECW चैंपियन, दो बार के Intercontinental Champion, और बारह बार टैग टीम चैंपियन भी हैं।