रैसलमेनिया 34 में हमें फॉर्मर UFC बैंटमवेट चैंपियन रोंडा राउजी का डेब्यू मैच देखने को मिलेगा। इनका मैच इस साल के रैसलमेनिया में सबसे ज्यादा प्रेडिक्टेबल मैचों में से एक है। यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि वह अपना डेब्यू मैच जीत जाएंगी। हालांकि, काफी सारे मजबूत कारण हैं जो यह सुझाव देते है कि रोंडा कर्ट एंगल को धोखा देकर उनपर हमला कर सकती हैं।
#6 लोगो को चौंकाने के लिए
पूर्व ओलयम्पियंस की यह टीम एक ड्रीम टीम की तरह है। यह काफी चौंकाने वाली बात होगी अगर रोंडा राउजी अपने ही मैंटर को धोखा दें। ज्यादातर फैंस को यह लगता है कि द "अथॉरिटी" को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इससे WWE को एक अच्छा मौका मिलता है ताकि वे कुछ ऐसी चीज़ें करें जो किसी ने सोचा भी ना हो। इससे यह बात भी साबित हो जाएगी कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
#5 अथॉरिटी की लूजिंग स्ट्रीक तोड़ने के लिए
द अथॉरिटी रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिन्स, रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस और रैसलमेनिया 30 डेनियल ब्रायन से हार चुकी है।ऊपर बताए गए सभी मैचों में से यह साफ था कि यह दोनों "पावर कपल्स" हारने वाले हैं। यह बताने की जरूरत नही है कि ट्रिपल एच यंग टैलेंट्स को बड़ा बनाने के लिए हारे थे। हालांकि, कर्ट एंगल का करियर अपने अंत में है और रोंडा राउजी के हील टर्न से WWE एक तीर से दो शिकार कर सकती है।
#4 एक शानदार हील
रोंडा राउजी एक बेबीफेस के तौर पर बड़ी स्टार बन सकती हैं लेकिन एक हील टर्न से यह एक लेजेंड बन सकती हैं। पिछले एक सालो में विमेंस डिवीजन में हमें स्टील केज मैच, हैल इन ए सेल मैच और रॉयल रम्बल मैच देखने को मिला है। हालांकि इस डिवीजन में अभी भी एक ताकतवर हील कैरेक्टर की कमी है।
#3 फ्यूचर मैच को बनाने के लिए
बैटिंग ऑड्स के अनुसार नाया जैक्स रैसलमेनिया में एलेक्सा को हराकर नई रॉ विमेंस चैंपियन बन जाएंगी। इनके लिएरोंडा राउजी से अच्छा विरोधी कोई नहीं होगा। यह एक अच्छी स्टोरीलाइन होगी जहां पर नाया एक बेबीफेस और रोंडा एक हील का किरदार निभाएंगी।
#2 रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए
अगर ऐसा होता है तो इससे WWE को रेटिंग्स में काफी फायदा होगा। कम से कम कुछ हफ़्तों के लिए फैंस हील रोंडा राउजी के लिए मंडे नाइट रॉ देखेंगे। अगर राउजी अपना हील टर्न करती हैं तो वो अकेले काफी सुपरस्टार्स की कमी को पूरा कर देंगी।
#1 एक नया जनरल मैनेजर
इससे कर्ट एंगल को एक नई स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है। कर्ट रैसलमेनिया 33 की रात के बाद से ही रॉ के जनरल मैनेजर बने हुए हैं। अपने की मेंटर पर हमला करने से कर्ट अपनी जॉब छोड़ सकते हैं। इससे हमें रॉ में एक नया जनरल मैनेजर देखने को मिलेगा जो कि हमें स्मैकडाउन लाइव में भी देखने को मिल सकता है। यह बात लगभग कन्फर्म है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर रोमन रेंस से हार कर WWE को छोड़ देंगे और शायद पॉल हेमन भी उनके साथ कंपनी को छोड़ देंगे। हो सकता है कि पॉल हेमन ही हमें रॉ के नए जनरल मैनेजर बनते हुए दिखें या फिर वो हील रोंडा राउजी के मैनेजर भी बनते हुए भी दिख सकते हैं। लेखक- रैसलिंगमास्टर88, अनुवादक- ईशान शर्मा