#1 एक नया जनरल मैनेजर
Ad
इससे कर्ट एंगल को एक नई स्टोरीलाइन में डाला जा सकता है। कर्ट रैसलमेनिया 33 की रात के बाद से ही रॉ के जनरल मैनेजर बने हुए हैं। अपने की मेंटर पर हमला करने से कर्ट अपनी जॉब छोड़ सकते हैं। इससे हमें रॉ में एक नया जनरल मैनेजर देखने को मिलेगा जो कि हमें स्मैकडाउन लाइव में भी देखने को मिल सकता है। यह बात लगभग कन्फर्म है कि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर रोमन रेंस से हार कर WWE को छोड़ देंगे और शायद पॉल हेमन भी उनके साथ कंपनी को छोड़ देंगे। हो सकता है कि पॉल हेमन ही हमें रॉ के नए जनरल मैनेजर बनते हुए दिखें या फिर वो हील रोंडा राउजी के मैनेजर भी बनते हुए भी दिख सकते हैं। लेखक- रैसलिंगमास्टर88, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor