#4 बेल्ट को मिलेगा सम्मान
Ad
पहले फिन बैलर ने टाइटल छोड़ा, फिर केविन ओवन्स ने इसे अपने पास रखा। उसके बाद गोल्डबर्ग और अब ब्रॉक लैसनर। इन सबके बीच हमने इस टाइटल को उस स्तर पर नहीं देखा जिसकी ये हकदार थी, और लोगों का स्नेह तथा सम्मान इस टाइटल से जाता रहा। अब चूंकि रॉलिंस एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, तो क्यों ना उन्हें एक मौका और मिले और वो IC टाइटल की तरह यूनिवर्सल टाइटल को भी उसके शिखर पर पहुंचा दें।
Edited by Staff Editor