#6 लैसनर से नहीं हारे हैं रॉलिंस
Ad
रैसलमेनिया 31 पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके रॉलिंस ने यूनिवर्सल टाइटल जीता था। आपको याद होगा कि लैसनर ने सबकुछ किया है जिसकी आप उम्मीद करते हैं, चाहे वो अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक को तोड़ना हो या रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन सरीखे रैसलर्स को हराना और पीटना हो। इस सब के बावजूद वो रॉलिंस को अबतक नहीं हरा सके हैं, और बैटलग्राउंड 2015 पर जब ऐसा लग रहा था तो अंडरटेकर ने उस मैच को डिसक्वॉलिफिकेशन से खत्म करवा दिया था। अगर कम्पनी चाहे तो इस एंगल को दोबारा ला सकती है। लेखक: लिएम हूफ अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor