WWE द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए कई सुपरस्टार्स ने एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला लिया है। पिछले कुछ दशकों की बात करें तो कई दिग्गज रेसलर्स ने हॉलीवुड में अच्छी सफलता हासिल की है। लगभग दो दशक पहले एक्टिंग करियर शुरु करने वाले द रॉक (The Rock) फिलहाल इस मामले में सबसे आगे हैं। वह विश्व में सबसे अधिक कमाई करने वाले एक्टर बन चुके हैं।इसी क्रम में हाल ही में रिलीज किए गए कई सुपरस्टार्स ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरु कर दिया है। इनमें से कुछ पहले भी मूवी में दिख चुके हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो आने वाले महीनों में एक्टिंग डेब्यू करेंगे।एक नजर उन 6 हाल ही में रिलीज किए गए सुपरस्टार्स पर जो एक्टिंग शुरू कर चुके हैं।#6. पूर्व WWE सुपरस्टार लाना View this post on Instagram Instagram Postप्रोफेशनल रेसलर बनने से पहले लाना ने फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी से डांस और एक्टिंग में डिग्री हासिल की थी। इसके बाद वह हॉलीवुड में करियर बनाने भी गई थीं। 2008 से 2012 के बीच उन्होंने कई मूवी और टीवी शो में काम भी किया था। 2013 में उन्होंने WWE ज्वाइन किया था और फिर लगभग आठ साल तक कंपनी में रही थीं।एक पुराने इंटरव्यू में लाना ने कहा था, मैं हमेशा एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी मौका नहीं मिल पाया। एक्टिंग भी डांस है, लेकिन इसमें शब्द शामिल होते हैं। जब मैं हॉलीवुड में गई थी तो मुझे एहसास हुआ था कि यहां अच्छे से अच्छे लोग स्टार बनने के लिए आते हैं और मैंने सोचा था कि मैं भी खुद को ट्रेन करूंगी। टीवी मेरी प्रेरणा इसलिए है क्योंकि मुझे स्टोरी सुनाना अच्छा लगता है।इस दौरान भी वह कुछ फिल्मों में काम करती रही थीं। जून 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था और तब से वह रेसलिंग में शामिल नहीं हुई हैं। फिलहाल वह दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।