जैसा कि आप जानते हैं कि डब्लू डब्लू ई(WWE) इस कोरोना महामारी में खुद को नुकसान से बचाने के लिए कुछ सुपरस्टार्स सहित अपने कई बैकस्टेज अधिकारियों को भी रिलीज कर चुका है। हमें उम्मीद है कि WWE द्वारा निकाले गए लोगों को किसी दूसरे रेसलिंग प्रमोशन में काम मिल जाएगा और साथ ही संभावना यह भी है कि WWE अपने द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में से कुछ सुपरस्टार्स को वापस साइन कर सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो दोबारा कंपनी में वापसी कर सकते हैं।यह भी पढ़े: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी कंपनी से जाने नहीं देंगे #6 कर्ट हॉकिंसकर्ट हॉकिंसWWE कर्ट हॉकिंस का इस्तेमाल दूसरे टैलेंट्स को आगे बढ़ाने के लिए करती हुई आई है। आपको बता दें, पिछले कुछ समय से WWE टेलीविजन पर कर्ट हॉकिंस का न के बराबर इस्तेमाल हुआ है और उनके रिलीज होने से फैंस को शायद ही कोई हैरानी हुई होगी। संभावना है कि आने वाले समय में एक बार फिर उनकी कंपनी में वापसी हो सकती है क्योंकि वह यंग टैलेंट्स को आगे बढ़ाने के कार्य में निपुण हो चुके हैं और भविष्य में एक बार फिर कंपनी को उनकी जरूरत पड़ेगी।#5 ड्रेक मेवरिकड्रेक मेवरिकड्रेक मेवरिक ने 205 लाइव के जनरल मैनेजर के तौर पर काफी शानदार काम किया था लेकिन आर ट्रुथ के साथ हुए 24/7 चैंपियनशिप फ्यूड के लिए उन्हें ज्यादा जाना जाता है। ड्रेक मेवरिक के रिलीज होने से फैंस काफी नाखुश हैं और खुद ड्रेक मेवरिक भी सोशल मीडिया पर अपने रिलीज को लेकर दुख जाहिर कर चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि सबकुछ नॉर्मल होने पर एक बार फिर उनकी WWE में वापसी हो सकती है।My immediate thoughts.@WWE @WWENXT #WWE #NXT @TripleH @ShawnMichaels #Cruiserweight pic.twitter.com/Afw58V7eo1— Drake Maverick (@WWEMaverick) April 15, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं