एंजो और कलिस्टो को क्रूजरवेट डिवीजन में सुधार करना चाहिए
Ad
वर्तमान में WWE का क्रूजरवेट डिवीजन कुछ खास नहीं है, हालांकि नेविल इस डिवीजन को एक नए स्तर तक लेकर गए थे, लेकिन नेविल के WWE से जाने के बाद यह डिवीजन फिर से कमजोर पड़ गया है। टीएलसी पीपीवी पर एंजो अमोरे और कलिस्टो के बीच WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए मैच है। हमारे ख्याल से एंजो अमोरे और कलिस्टो को इस रविवार को होने टीएलसी पीपीपी पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। एक चैंप की तरह न होकर दोनों के बीच एक हार्ड फाइट होनी चाहिए। एंजो अमोरे और कलिस्टो दोनों ही शानदार है और एक अच्छा मैच देने की क्षमता रखते हैं।
Edited by Staff Editor