शो का मेन इवेंट जरुर शानदार होना चाहिए
Ad
टीएलसी पीपीवी पर सबसे शानदार मैच के रुप में है 5 बनाम 3 हैंडीकैप मैच, जिसनें एक तरफ होंगे द शील्ड, यानी रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, और डीन एम्ब्रोज़ वहीं दूसरी ओर ब्रॉन स्ट्रोमैन, द मिज, केन, शेमस और सिजेरो होंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि यह मैच इस शाम का सबसे शानदार मैच होगा। लेकिन इस मैच को शानदार बनाने का काम WWE का है, उन्हें इस मैच की बुकिंग पर ध्यान देना होगा, और इस मैच का उस लेवल तक ले जाना होगा, जहां से यह मैच इस पीपीवी को सफल बनाने में मदद करें। अगर WWE ने इस मैच को सहीं तरीके बुक किया तो निश्चित रुप से यह मैच सबसे शानदार मैचों में से एक होगा।
Edited by Staff Editor