फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच एक नॉन गिमिक मैच
Ad
पिछले 3 महीने से फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच फिउड करते हुए देखा जा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी फिउड फैंस के लिए कोई भी एक्साइटमेंट नहीं ला पाई है। उनके बीच पीपीवी पर हुए मैच सफल नहीं हुए है, ऐसे में टीएलसी पीपीवी पर एक बार फिर वह आमने-सामने हैं। हाल में हमनें देखा कि ब्रे वायट एक नई गिमिक सिस्टर ऐगीबेल के रुप में नज़र आए हैं। फैंस को लगता है कि यह मैच पूरी तरह से गीमिक और एक्टिंग के अलावा कुछ नहीं होगा, उन्हें रिंग एक्शन न देखने को मिले। हमारे ख्याल से इस मैच को बिना किसी गीमिक के हार्ड हिटिंग मैच होना चाहिए।
Edited by Staff Editor