अंडरटेकर की वापसी
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए स्टील केज मैच में केन ने दखल देते हुए चौंकाने वाली वापसी की। इसके बाद केन टीएलसी पीपीवी पर नज़र आने वाले हैं। हालांकि फैंस एक बार फिर लेजेंड अंडरटेकर की वापसी देखना चाहते हैं। अगर टीएलसी पीपीवी पर अंडरटेकर वापसी करते है तो फैंस के लिए यह सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। पूरा WWE यूनिवर्स अंडरटेकर की वापसी के साथ एक बार फिर रैसलिंग करते हुए देखना चाहता है। हम उम्मीद करते है कि टीएलसी पीपीवी WWE अंडरटेकर को लेकर आएगा, और उनकी स्मार्ट बुकिंग कर इस पीपीवी को सफल बनाएगी। इस पीपीवी पर अंडरटेकर की वापसी एक यादगार पल होगा। रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस से हार के बाद अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली थी, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेखक: पीयूष सचदेवा, अनुवादक: अंकित कुमार