#2 डीन एम्ब्रोज
Ad
यह अफवाहें आ रही थी कि शील्ड को दोबारा से जोड़ने के दो कारण हैं - पहला, रेटिंग्स को बढ़ाना और दूसरा, एम्ब्रोज का हील टर्न कराना। इनका मिलन ठीक से नहीं हुआ क्योंकि पहले ये रेंस के इन्फेक्शन के चलते नहीं लड़ पाए और फिर एम्ब्रोज चोटिल हो गए। इन्हें रिंग से बाहर रहते हुए अब लगभग 9 महीने हो चुके है। एम्ब्रोज जल्द ही अपनी वापसी करने वाले हैं, शायद समरस्लैम में रॉलिन्स की मदद करने के लिए। इनके लिए कई स्टोरीलाइन्स मौजूद हैं। एम्ब्रोज दोबारा रॉलिन्स के साथ मिलकर लड़ सकते हैं या फिर अपना हील टर्न कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor