#1 ड्रू मैकइंटायर
Ad
मैकइंटायर को 2009 में 'द चोज़न वन' के तौर पर लाया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें विंस मैकमैहन ने एक जॉबर बना दिया।साल 2014 में वह कम्पनी से चले गए, लेकिन बाद में उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट में सफलता मिलने लगी जिसके कारण WWE ने उन्हें कम्पनी में वापस लाया। कंपनी में वापस आने के कुछ समय बाद ही उन्होंने NXT चैंपियनशिप जीती लेकिन इंजरी के कारण उन्हें चैंपियनशिप अल्मास को देनी पड़ी। सुपरस्टार शेक-अप में इन्हें मेन रोस्टर में लाया गया तबसे इनका करियर अच्छा नज़र आ रहा है। लेखक- अली सिद्दीकी अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor