गोल्डबर्ग की गिनती हमेशा ही सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार के तौर पर होगी। WCW में उनकी 173 मैचों में अविजित रहने की स्ट्रीक का मेल कर पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कभी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो गोल्डबर्ग को टैग टीम मैच में कई बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सिंगल्स मैच में उन्हें बस 6 सुपरस्टार ही अबतक हरा पाए है। उन 6 सुपरस्टार्स में से सिर्फ एक ही सुपरस्टार्स ने गोल्डबर्ग को बिना किसी के मदद के हराया। इस लिस्ट में फैंस उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में पढ़ेंगे, जिन्होंने अंडरटेकर को सिंगल मैच में हराया।
6- केविन नैश
1 / 6
NEXT
Published 09 Apr 2017, 13:18 IST