6 सुपरस्टार जिन्होंने गोल्डबर्ग को हराया

STARR_12271998_0035--2ff26665b9e19da97f861f3abc2ae9f1

गोल्डबर्ग की गिनती हमेशा ही सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार के तौर पर होगी। WCW में उनकी 173 मैचों में अविजित रहने की स्ट्रीक का मेल कर पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन कभी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वैसे तो गोल्डबर्ग को टैग टीम मैच में कई बार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सिंगल्स मैच में उन्हें बस 6 सुपरस्टार ही अबतक हरा पाए है। उन 6 सुपरस्टार्स में से सिर्फ एक ही सुपरस्टार्स ने गोल्डबर्ग को बिना किसी के मदद के हराया। इस लिस्ट में फैंस उन्हीं सुपरस्टार्स के बारे में पढ़ेंगे, जिन्होंने अंडरटेकर को सिंगल मैच में हराया।


6- केविन नैश

गोल्डबर्ग 1998 में 173 मैचों की अविजित रहने की स्ट्रीक के साथ WCW चैंपियनशिप के तौर पर स्टारकेड के तौर पर आए। उन्होंने उस समय लॉकर रूम में हर एक स्टार को हराया है। हालांकि स्टारकेड में उनके खिलाफ थे केविन नैश। इस मैच में गोल्डबर्ग को फेवरेट के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन मैच के दौरान नैश के पूर्व टैग टीम पार्टनर स्कॉट हॉल ने मैच में गार्ड बनकर दखल दिया और गोल्डबर्ग के ऊपर हमला कर दिया। उसके बाद नैश ने गोल्डबर्ग को पावरबॉम्ब देकर गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को तोड़ा।

5- ब्रेट हार्ट

STARR_12191999_0042--c6dda39643da8827512a265f6c817ed6

WCW के समय के दौरान गोल्डबर्ग की ब्रेट हार्ट के साथ काफी बड़ी दुश्मनी रही थी। 1999 में यह दोनों साथ में आकर WCW टैग टीम चैंपियन भी बने। हालांकि यह दोनों सिंगल मैच में भी लड़े। ब्रेट हार्ट ने गोल्डबर्ग को 3 बार हराया। पहले बाद 25 अक्टूबर 1999 में यूएस टाइटल के लिए, उस मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर को स्कॉट हॉल और केविन नैश की मदद मिली, दूसरी बार स्टारकेड 1999 में हार्ट ने गोल्डबर्ग को हराकर WCW टाइटल को रिटेन किया, इस बार उन्हें रोड़ी पाइपर की मदद मिली। तीसरी बार एक बार फिर हार्ट ने मैच जीता। इस बात मैच में केविन नैश, स्कॉट हॉल और जैफ जैरेट ने दखल दिया था।

4- बुकर टी

1107_NITRO_07242000_0017--b98bc3e9b14ac46fda0eabe34974b4d4--9ff26b1042bb88c06ef1858a548ca0e9

24 जुलाई 2000 को मंडे नाइटरो के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने WCW चैम्पियन बुकर टी को चैलेंज किया। उसके बाद उन्हें दो मैच मिले। पहले मैच के दौरान बुकर टी के भाई स्टीव रे ने अपने भाई के लिए टोवल फेंक दिया। लेकिन बुकट टी ने क्विट नहीं किया था, जिसकी वजह से उन्होंने टाइटल को रिटेन किया। दूसरे मैच में जैफ जैरेट और कैट ने गोल्डबर्ग के ऊपर हमला कर दिया, जिसके बाद बुकर टी ने गोल्डबर्ग को बुक एंड देकर मैच अपने नाम किया।

3- स्कॉट स्टाइनर

FBRAWL_09172000_0028--89c64bd4851b5fe0315f7c2b4a06f43e

173 मैचों की अविजित रहने की स्ट्रीक के दौरान गोल्डबर्ग ने स्कॉट स्टाइनर को भी हराया था। कुछ साल बाद 2000 में हुए फॉल ब्राउल में यह दोनों एक बार फिर आमने सामने आए। यह एक नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच था और इसमें दखल दी WCW प्रेसिडेंट विंस रूसो ने और उन्होंने गोल्डबर्ग के ऊपर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया था, जिसके बाद स्टाइनर ने गोल्डबर्ग को हमला कर दिया था।

2- ट्रिपल एच

GOLB_A2003_022--b02b5670067f8ab68875477916fcca55

ट्रिपल एच ने कभी भी गोल्डबर्ग को सिंगल्स मैच में हराया नहीं था। हालांकि 2003 में हुए समरस्लैम में एलिमिनेशन चैंबर के दौरान उन्होंने गोल्डबर्ग को हराया।

गोल्डबर्ग और ट्रिपल एच उस मैच में दो आखिरी सदस्य थे, उस मैच में रिक फ्लेयर ने ट्रिपल एच को स्लेज हैमर दे दिया, जिसके बाद गेम ने गोल्डबर्ग के ऊपर स्लेजहैमर से हमला कर मैच अपने नाम किया।

1- ब्रॉक लैसनर

464_WM33_04022017rf_8695--a7b938650740d2cfd9426ee848ffc0fc

ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग पहली बार आमने सामने रैसलमेनिया 20 में आए थे, जहां गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज की थी। 13 साल बाद यह दोनों एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज में यह दोनों आमने सामने आए, तो गोल्डबर्ग ने लैसनर को 85 सेकेंड में हरा दिया था।

इस साल रैसलमेनिया 33 में एक बार फिर यह दोनों आमने सामने आए। इस मैच में लैसनर ने गोल्डबर्ग को 10 सुपलेक्स और एक F5 देकर मैच अपने नाम किया। इसे के साथ लैसनर नए यूनिवर्सल चैम्पियन भी बने।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications