अगर ये कहा जाए कि रैसलमेनिया की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं तो ये एक कमतर बात होगी। वास्तविकता तो ये है कि कई फिउड्स और नई स्टोरीलाइन लिखी जा रही हैं ताकि 8 अप्रैल को न्यू ऑरलींस में हमें कुछ धमाल देखने को मिले।
इसमें सबसे बड़ा धमाल होगा उन रैसलर्स का आना जिनकी वापसी संभावित है, और उनकी भी जिनकी वापसी संभावित होते हुए भी वो रैसलमेनिया 34 पर नहीं आ सकेंगे। आज हम बात करते हैं उन 6 रैसलर्स की जो इस शो पर आएंगे, जहां रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की संभावनाएं हैं:
रे मिस्टीरियो
1 / 6
NEXT
Published 05 Mar 2018, 13:02 IST