जैफ हार्डी
ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच की लड़ाई जो शुरुआत में अच्छी लग रही थी, असल में अब एक बोझिल सी कहानी बनकर रह गई है और अब अगर कोई इसमें थोड़ा आनंद ला सकता हैं तो वो हैं ब्रदर नीरो। सितम्बर में रोटेटर कफ में आई चोट की वजह से एक्शन से बाहर हुए जैफ हार्डी अब वापसी के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं और अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो वो रैसलमेनिया के समय तक वापसी कर लेंगे। रैसलिंग ऑब्ज़र्वर के मुताबिक 5 बार WWE चैंपियन रहे हार्डी एक सिंगल्स रन के लिए तैयार हैं, पर रैसलमेनिया पर वो अपने भाई के साथ ही होंगे।
Edited by Staff Editor