बिग शो
एक हिप इंजरी की सर्जरी के बाद खुद को बेहतर करने में लगे बिग शो ने खुद UPI को बताया था कि वो रैसलमेनिया के समय तक वापसी करेंगे। वो ये ज़रूर चाहेंगे कि फैंस उनसे प्लीज रिटायर वाली चांट्स की जगह 'यू स्टिल गॉट इट' कहें। फरवरी 2018 में उनका कॉन्ट्रेक्ट एक्सपायर हो चुका है और वो अगर फिर भी वापसी करते हैं तो WWE अपने इस 5 बार WWE चैंपियन को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में एंट्री दिलवा सकती है।
Edited by Staff Editor