द अंडरटेकर
ये समय अंडरटेकर का है और इस समय WWE उनके मैच को लेकर कुछ भी बता नहीं रही है। सीना का रॉ पर प्रोमो इस बात की तरफ एक इशारा था ताकि फैंस इस ड्रीम मैच की उम्मीद छोड़ दें लेकिन अब भी प्लान यही है कि ये दोनों ही रैसलमेनिया हैडलाइन करें। नॉक्सविल में केन के मेयर बनने से जुड़े कैंपेन के दौरान अंडरटेकर ने भी इस सवाल को ज़्यादा तरजीह ना देने के लिए कहा और ये भी कहा कि 'हम देखेंगे।' अब ज़ाहिर सी बात है कि वो इतने बड़े सरप्राइज़ को ऐसे ही तो नहीं बताएंगे। वो अच्छे शेप में भी हैं। लेखक: लेनार्ड सुरराओ, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor