6 WWE रैसलर जो SummerSlam में ब्रॉक लैसनर को बहुत तगड़ी टक्कर दे सकते हैं

अफवाहों की मानें तो समरस्लैम 2018 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टकराएंगे। इस मैच में आखिरकार लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।

लेकिन रेंस ने अपने दोनों मौकों को गंवाया है और इसीलिए हमें लगता है कि किसी दूसरे सुपरस्टार को 'द बिगेस्ट पार्टी आॅफ द समर' में द बीस्ट इंनकार्नेट का सामना करने का मौका देना चाहिए। यहां ऐसे 6 सुपरस्टार्स है जो समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस की जगह ले सकते हैं।

बॉबी लैश्ले

रैसलमेनिया 34 के बाद मंडे नाइट रॉ में बॉबी लैश्ले ने करीब दस साल बाद WWE में वापसी की और इलायस को ठिकाने लगाया। उनके वापसी के बाद से ही यह आफवाह फैलने लगी कि वह जल्द ही लैसनर का सामना करेंगे।

इन दोनों का करियर-ग्राफ एक जैसा ही रहा है। हालांकि सैमी जेन के खिलाफ उनकी फाइट ने लैश्ले को काफी नुकसान पहुंचाया हैं। समरस्लैम में दो महीने बचे हैं और WWE इन दो महीनों लैश्ले को उस स्थान पर पहुंचा सकती है, जहां वह लैसनर के टाइटल-रन के लिए एक बड़ा खतरा बनें। इन दो दिग्गजों को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।

जॉन सीना

ऐसा होने की संभावना बहुत कम है लेकिन यहां एक कहानी जरूर है। रैसलमेनिया में अंडरटेकर के हाथों मिली हार के बाद सीना WWE प्रोग्रामिंग में नहीं दिखे है। वह अपनी 17 वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप की तलाश में हैं जिसे पाकर वह रिक प्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

सीना का समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को हराकर इतिहास रचना किसी कविता की तरह होगा क्योंकि चार पहले इसी इवेंट में लैसनर ने सीना को उनके करियर की सबसे करारी हार दी थी।

केविन ओवंस

Fastlane में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद केविन ओवंस को अभी तक उनका रीमैच नहीं मिला है। यह तर्क किया जा सकता है कि ओवंस एक हील हैं और इसीलिए उनको लैसनर का सामना नहीं करना चाहिए क्योंकि एक हील बनाम हील प्रोग्राम के सफल होने की संभावना ना के बराबर है लेकिन WWE के पास अभी भी वक्त है ओवंस को आधे-हील से एक अनिच्छुक एंटी-हीरो में तब्दील करने के लिए।

ओवंस और हेमैन के बीच के प्रोमो जबरदस्त होंगे। लेकिन ओवंस को अपने भयावह, डरपोक हील चरित्र को पीछे छोड़कर फिर से एक ' प्राइजफाइटर' बनना पड़ेगा।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन का अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं जीत पाना काफी दुखदाई है। द मॉन्स्टर अमंग मैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर से भिड़ चुके हैं लेकिन वह असफल रहे हैं। अगर लैसनर से हारने के बावजूद रोमन रेंस को इतने मौके मिल सकते हैं तो स्ट्रोमैन को एक मौका तो जरूर मिलना चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं।

WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार होने के बावजूद स्ट्रोमैन अभी तक कोई सिंगल्स चैंपियनशिप नहीं जीते हैं। लेकिन समरस्लैम में यह सब बदल सकता हैं। स्ट्रोमैन ने यह दिखा चुके हैं कि वह लैसनर को बुरी तरह से पीट सकते हैं और वह लैसनर से ज्यादा ताकतवर हैं।

फिन बैलर

लोग यह भूल जाते हैं कि फिन बैलर WWE के पहले युनिवर्सल चैंपियनशिप थे। उनका रन एक चोट की वजह से खत्म हो गया और केविन ओवंस की तरह उन्हें भी उनका रीमैच नहीं मिला हैं।

बैलर बनाम लैसनर एक क्लासिक डेविड बनाम गोलाइथ की लड़ाई होगी, जहां लैसनर अपनी ताकत से बैलर को ठिकाने लगाने की कोशिश करेंगे और वो अपने गति से लैसनर को मात देंगे। लैसनर बनाम बैलर एक‌ मनी मैच है जो समरस्लैम जैसे बड़े मंच का हकदार है।

सैथ रॉलिंस

फिलहाल सैथ रॉलिंस अपने करियर के चरम पर हैं। बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप उन्होंने इस चैंपियनशिप को महत्वपूर्ण बनाया है। रॉलिंस एक कमप्लीट पेकैज हैं और वह समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने के हकदार हैं।

एक बेहतरीन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के बाबजूद, रॉलिंस की जगह मेन इवेंट पर है। रॉलिंस इस वक्त लैसनर को हराने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं और इन दोनों के बीच के इतिहास को देखते हुए हमें लगता है कि सैथ फ्रिकिंग रॉलिंस को द बीस्ट इंनकार्नेट को हराने का मौका मिलना चाहिए।

लेखक - अक्षय थिम्माया , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications