केविन ओवंस
Ad
Fastlane में गोल्डबर्ग के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद केविन ओवंस को अभी तक उनका रीमैच नहीं मिला है। यह तर्क किया जा सकता है कि ओवंस एक हील हैं और इसीलिए उनको लैसनर का सामना नहीं करना चाहिए क्योंकि एक हील बनाम हील प्रोग्राम के सफल होने की संभावना ना के बराबर है लेकिन WWE के पास अभी भी वक्त है ओवंस को आधे-हील से एक अनिच्छुक एंटी-हीरो में तब्दील करने के लिए।
ओवंस और हेमैन के बीच के प्रोमो जबरदस्त होंगे। लेकिन ओवंस को अपने भयावह, डरपोक हील चरित्र को पीछे छोड़कर फिर से एक ' प्राइजफाइटर' बनना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor