द अंडरटेकर यह सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि पिछले तीन दशकों से WWE की पहचान रहे हैं। अक्सर हम देखते है अलग-2 एरा में हमें नए-2 स्टार्स देखने को मिलते है, लेकिन डैडमैन ने इन तीन दशक में लगभग हर एक एरा के बड़े स्टार्स के साथ मुक़ाबला किया। बात अगर अंडरटेकर की हो तो रैसलमेनिया में उनकी स्ट्रीक की बात जरूर होती है। अंडरटेकर का रैसलमेनिया में रिकॉर्ड 22-2 और ऐसा रिकॉर्ड बनाने के लिए सुपरस्टार के पास काबिलियत के साथ-2 मूव्स में विविधता भी होनी चाहिए। अंडरटेकर के पास वो सब कुछ है, इसके साथ ही उनका एक खतरनाक मूव है टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर और इससे उन्होंने कई सुपरस्टार्स को हराया भी है। वैसे तो यह मूव काफी खतरनाक है और इससे सुपरस्टार्स के चोटिल होने के चांस भी बढ़ जाते हैं, लेकिन द फिनोम ने इस मूव में मानों महारथ हासिल कर रखा है। फैंस को यह बात जानकार हैरानी होगी कि कुछ सुपरस्टार्स ने अंडरटेकर के इस मूव को उन्हीं के ऊपर इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन अबतक कोई भी इस मूव का इस्तेमाल करकर उन्हें हराने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। याद कीजिए रैसलमेनिया 27 में ट्रिपल एच और अंडरटेकर का मैच हैल इन ए सैल के अंदर हुआ था। उस मैच में हंटर ने डैडमैन के खिलाफ हर संभव मूव का इस्तेमाल कर लिया था, लेकिन कुछ भी उनके पक्ष में नहीं आ रहा था। अंत में उन्होंने टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर का भी इस्तेमाल कर लिया, लेकिन अंडरटेकर ने उसको भी किकआउट कर दिया। ट्रिपल एच इकलौते ऐसे सुपरस्टार नहीं है, जिन्होंने टूम्बस्टोन पाइल ड्राइवर का इस्तेमाल किया हो, उनके अलावा 5 और भी सुपरस्टार्स है जिन्होंने टेकर के खिलाफ इसको आजमाया।