#)- स्कल - 1998
Ad

1998 में हुए Royal Rumble मैच को दो चीजों के लिए याद किया जाएगा, एक तो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का रंबल मैच जीतना और दूसरा दूसरा मिक फोली का मैच में तीन अलग-2 किरदारों में मैच में शामिल होना, हालांकि वो जीतने में कामयाब नहीं हुए।
हालांकि रंबल मैच से पहले लॉस बुरीकोस ने स्कल को स्टीव ऑस्टिन समझकर हमला कर दिया और इस चक्कर में स्कल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए।
Edited by मयंक मेहता