WWE में जितने भी टैलंट्स हैं, कंपनी ने उन्हें तीन भागों में बात रखा हैं- टैग टीम, द मिड कार्ड और मेन इवेंट। तीनों ही डिवीजन के अंदर कम से कम एक न एक चैंपियनशिप तो है ही। सबसे ज्यादा चैंपियनशिप मिड कार्ड डिवीजन के अंदर आती हैं, जिसमे इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप, क्रूजवेट चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप शामिल हैं। इस लिस्ट में जितने भी सुपरस्टार्स हैं, उनमे से कुछ रिटायर हो चुके हैं, तो कुछ अभी भी WWE का हिस्सा हैं। WWE में आज तक 6 ही सुपरस्टार्स ऐसे थे, जिन्होने अपने करियर में सारी चैंपियनशिप पर कब्जा किया हो। आइये नज़र डालते हैं, उन 6 सुपरस्टार्स पर: 6 बिग शो बिग शो आज के समय में उन सुपरस्टार्स में से नहीं हैं, जोकि WWE यूनिवर्स की पसंद हो, लेकिन उन्होने अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल किया हैं। बिग शो ने WWE की सारी चैंपियनशिप के अलावा ECW हैविवेट चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी अपने नाम की हैं। वो दो बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे हैं, उसके अलावा उन्होने एक बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप और यूनाइटेड चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। शो आखिरी बार 2013 में वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन थे। उसके अलावा 2015 में उन्होने दो बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए फाइट की थी, लेकिन वो जीत नहीं पाए। इन सबके अलावा, बिग शो 5 बार स्लैमी अवार्ड विनर भी रहे हैं और उन्होने रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल भी जीता था। इसके अलावा और किसी को क्या चाहिए ? 5 द मिज हम मिज को एक विलेन के रूप में, एक ज़बरदस्त हॉलीवुड स्टार और एक "awesome" सुपरस्टार के रूप में जानते हैं। पर इन सबके अलावा भी उन्होने बहुत कुछ किया हैं। मिज कुछ उन मिड कार्ड सुपरस्टार में शामिल हैं, जिन्होने WWE में अपने करियर के दौरान हर चैंपियनशिप पर कबजा किया हैं। वो दो बार टैग टीम चैम्पियन रहे, दो बार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन, 5 बार इंटरकोंटिनेंटल चैम्पियन और इसके साथ ही वो एक बार WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन भी रहे। इसके अलावा उन्होने मनी इन द बैंक लैडर मैच भी जीता हैं और अपने कांट्रैक्ट को रैंडी ओर्टन के खिलाफ कैश इन करकर वो एक बार चैम्पियन भी बने। यह मुकाम सिर्फ मिज के नाम ही हैं। अनुभवी सुपरस्टार्स जैसे जॉन सीना, द अंडरटेकर, रैंडी ओर्टन और रोक भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए। 4 कर्ट एंगल कर्ट एंगल को एटीट्यूड ऐरा के लेजेंड रैसलर्स में से थे और उनके नाम सभी चैम्पियन रही है। एंगल ने 4 बार WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन बने, इसके अलावा उन्होंने सारी चैंपियनशिप एक-एक बार अपने नाम की। एंगल ने इसके साथ ही अपने करियर में यूरोपियन चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। एंगल 2000 में किंग ऑफ द रिंग के भी विनर रहे थे और उन्होने ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत रखा हैं। 3 ऐज एज WWE में एक अल्टिमेट चैम्पियन में से रहे हैं, वो 11 बार वर्ल्ड चैम्पियन, 14 बार टैग टीम चैम्पियन, 5 बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन, एक बार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन, 2001 में किंग ऑफ द रिंग के विनर, रॉयल रंबल विनर और वो मनी इन द बैंक विनर भी रहे हैं। एज ने WWE में हर वो मुकाम हासिल किया हैं, जोकि यहाँ पर हासिल की जा सकती थी। इसके अलावा उन्होने रैसलमेनिया में कई यादगार मैच भी दिए हैं। उन्हें गले की चोट के कारण WWE से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन वो इतने ज़बरदस्त सुपरस्टार थे कि हर सुपरस्टार उनके जैसा बनना चाहता हैं। 2 एडी गुरेरो एडी गुरेरो अपने करियर में ज़्यादातर समय मिड कार्ड में ही रहे, सिवाए 5-6 महीनों के जब वो मेन इवेंट में नज़र आए। वो हमेशा से ही सबके फेवरेट थे, इसके अलावा वो लाइ-चीट-स्टील स्टिक के लिए भी फेमस थे। एडी ने कंपनी ने सारी चैंपियनशिप अपने नाम की, जिसमे WWE वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप भी शामिल थी। इसके अलावा उन्हें 2006 WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। उनकी अचानक हुई मौत से सब हैरान हो गए थे और वो आज भी सबके दिलों में ज़िंदा हैं। 1 डेनियल ब्रायन रैसलमेनिया 30 सिर्फ दो ही चीजों के फेमस था, एक था अंडर टेकर की स्ट्रीक टूटने के कारण और दूसरा ब्रायन के चैम्पियन बनने के लिए। डेनियल ब्रायन रैसलमेनिया 30 में WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन बने थे और पूरे न्यू ऑरलियंस के फैंस को झूमने का मौका दे दिया था। वो रात ब्रायन के करियर के लिए यादगार थी, क्योंकि उस रात उन्होने टाइटल जीतने के लिए तीन पूर्व WWE और वर्ल्ड चैम्पियंस को हराया था, इससे उनके करियर को एक अलग ही मुकाम मिला। उन्होने इस को पाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और उन्हें इसके लिए बहुत कुछ सहना पड़ा था। ब्रायन रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होने रॉ पर कब्जा करकर यह मौका हासिल किया था। उन्होने इन सबसे यह बात भी साबित कि अगर आपके इरादे पक्के हैं, तो आपको लड़ने से कभी डरना नहीं चाहिए, क्योंकि जो आपको चाहिए वो आपको मिलकर ही रहेगा। उनका नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर इसलिए हैं क्योंकि उन्होने WWE में सारी चैंपियनशिप सिर्फ 7 सालों में अपने नाम की। इससे उनकी इज्ज़त और बढ़ जाती हैं। लेखक- श्रीधर, अनुवादक- मयंक महता