बिग शो आज के समय में उन सुपरस्टार्स में से नहीं हैं, जोकि WWE यूनिवर्स की पसंद हो, लेकिन उन्होने अपने WWE करियर में काफी कुछ हासिल किया हैं। बिग शो ने WWE की सारी चैंपियनशिप के अलावा ECW हैविवेट चैंपियनशिप और हार्डकोर चैंपियनशिप भी अपने नाम की हैं। वो दो बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे हैं, उसके अलावा उन्होने एक बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप और यूनाइटेड चैंपियनशिप अपने नाम की हैं। शो आखिरी बार 2013 में वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन थे। उसके अलावा 2015 में उन्होने दो बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए फाइट की थी, लेकिन वो जीत नहीं पाए। इन सबके अलावा, बिग शो 5 बार स्लैमी अवार्ड विनर भी रहे हैं और उन्होने रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल भी जीता था। इसके अलावा और किसी को क्या चाहिए ?