Ad
हम मिज को एक विलेन के रूप में, एक ज़बरदस्त हॉलीवुड स्टार और एक "awesome" सुपरस्टार के रूप में जानते हैं। पर इन सबके अलावा भी उन्होने बहुत कुछ किया हैं। मिज कुछ उन मिड कार्ड सुपरस्टार में शामिल हैं, जिन्होने WWE में अपने करियर के दौरान हर चैंपियनशिप पर कबजा किया हैं। वो दो बार टैग टीम चैम्पियन रहे, दो बार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन, 5 बार इंटरकोंटिनेंटल चैम्पियन और इसके साथ ही वो एक बार WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन भी रहे। इसके अलावा उन्होने मनी इन द बैंक लैडर मैच भी जीता हैं और अपने कांट्रैक्ट को रैंडी ओर्टन के खिलाफ कैश इन करकर वो एक बार चैम्पियन भी बने। यह मुकाम सिर्फ मिज के नाम ही हैं। अनुभवी सुपरस्टार्स जैसे जॉन सीना, द अंडरटेकर, रैंडी ओर्टन और रोक भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए।
Edited by Staff Editor