Ad
कर्ट एंगल को एटीट्यूड ऐरा के लेजेंड रैसलर्स में से थे और उनके नाम सभी चैम्पियन रही है। एंगल ने 4 बार WWE वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन बने, इसके अलावा उन्होंने सारी चैंपियनशिप एक-एक बार अपने नाम की। एंगल ने इसके साथ ही अपने करियर में यूरोपियन चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। एंगल 2000 में किंग ऑफ द रिंग के भी विनर रहे थे और उन्होने ओलंपिक में गोल्ड मेडल भी जीत रखा हैं।
Edited by Staff Editor