Ad
एज WWE में एक अल्टिमेट चैम्पियन में से रहे हैं, वो 11 बार वर्ल्ड चैम्पियन, 14 बार टैग टीम चैम्पियन, 5 बार इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन, एक बार यूनाइटेड स्टेटस चैम्पियन, 2001 में किंग ऑफ द रिंग के विनर, रॉयल रंबल विनर और वो मनी इन द बैंक विनर भी रहे हैं। एज ने WWE में हर वो मुकाम हासिल किया हैं, जोकि यहाँ पर हासिल की जा सकती थी। इसके अलावा उन्होने रैसलमेनिया में कई यादगार मैच भी दिए हैं। उन्हें गले की चोट के कारण WWE से रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन वो इतने ज़बरदस्त सुपरस्टार थे कि हर सुपरस्टार उनके जैसा बनना चाहता हैं।
Edited by Staff Editor